MP Road Accident: बैतूल में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइक सवारों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइक सवारों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Betul Road accident

Betul Road accident Photograph: (social)

MP Road Accident:  मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. पूरा मामला शुक्रवार रात सोनाघाटी क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान 28 साल के रुपेश उकाड़ले और 38 साल के शिवशंकर बारस्कर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया का कहना है कि मृतक दोनों युवक एक होटल से लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्‍से में आ गए जूना अखाड़ा के सच‍िव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्‍चाई

पुलिस अधिकारी का आया बयान

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ जब सड़क पर रोशनी कम थी. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया है.

जरूर पढ़ें:अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन, गूंजे भारत माता के जयकारे, Video में देखें समारोह की अनूठी झलक

जरूर पढ़ें:Padma Shri Awards 2025 का ऐलान, नागालैंड के फ्रूट सेलर-कुवैत की योगा ट्रेनर समेत इन लोगों को मिला पुरस्कार

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh mp road accident Road Accident News state news Betul state News in Hindi
Advertisment