Advertisment

MP By Election : जानिए कब-कब बेलगाम हुई नेताओं की जुबान

राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं और प्रचार अंतिम दौर में है. यहां तीन नवंबर को मतदान होने वाला है. सारे राजनेता अपने तरकश से एक-दूसरे पर हमलों के तीर छोड़े जा रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Belgaum tongue

एमपी उपचुनाव( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में चाहे जो जीते या हारे, मगर इस चुनाव ने आपसी सियासी सौहाद्र्र को जरुर बिगाड़ने का काम किया है. राजनेताओं की भाषा निम्न स्तर पर पहुंच गई है और वे एक दूसरे के खिलाफ उस भाषा का उपयोग करने में लगे है जेा समाज में कम ही उपयोग की जाती है, बल्कि उसे गली-चौराहों की बोली के तौर पर जाना पहचाना जाता है. राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं और प्रचार अंतिम दौर में है. यहां तीन नवंबर को मतदान होने वाला है. सारे राजनेता अपने तरकश से एक-दूसरे पर हमलों के तीर छोड़े जा रहे हैं. इसी दौरान राजनेताओं के मुंह से निकली बोली के बाणों ने सियासी फिजा को ही दूषित करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की अपील- सैनिकों के लिए घर में एक दीया जलाएं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा की आमसभा में 'आइटम' शब्द का जिक्र किया, डबरा वह विधानसभा क्षेत्र है जहां से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मंत्री इमरती देवी मैदान में हैं. कमल नाथ के इस बयान पर खूब हो हल्ला मचा और बाद में कमल नाथ को सफाई भी देनी पड़ी, मगर भाजपा उन पर हमलावर हो गई. इमरती देवी ने तो कमल नाथ को गांव का लुच्चा लफंगा तक कह डाला. बात यही नहीं ठहरी, सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तो अपनी ही पार्टी अर्थात कांग्रेस की उम्मीदवार पारुल साहू को 'बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल' तक बता डाला. इसके अलावा अनूपपुर से भाजपा के उम्मीदवार और मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तो कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी को ही रखैल कह दिया.

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

यह तो बड़े नेताओं के वे बयान हैं जो चचार्ओं में है, इसके अलावा उम्मीदवारों और छुटभैया नेताओं ने तो कई स्थानों पर हद ही पार कर दी. चुनाव के दौरान निम्न स्तर की भाषा के प्रयोग पर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही लगातार चिंता जता रहे हैं और एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं मगर कोई भी पार्टी बिगड़ैल बोल बोलने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें : विजयदशमी पर मोहन भागवत बोले- भारत के जवाब से सहमा चीन

राजनीतिक विश्लेशक रविंद्र व्यास का कहना है कि इस बार के चुनाव में व्यक्तिगत हमले कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं क्योंकि दोनों ही दलों के लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है. दोनों दल हर हाल में जीत हासिल कर सत्ता पर कब्जा चाहते हैं. जीत के आगे उनके लिए भाषा की कोई अहमियत नहीं हैं. चुनाव में जीत चाहे जिसे मिल जाए, मगर राजनीतिक दलों के नेता भाषा के जरिए ऐसा बीच बो रहे है जो वर्षों तक अपना दुष्प्रभाव दिखाएगी.

Source : IANS

एमपी-उपचुनाव-2020 assembly-by-election-madhya-pradesh मप्र विधानसभा उप-चुनाव में बेलगाम जुबान assembly-by-election mp assembly by election 2020 By Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment