Karnataka News: कर्नाटक में जबरदस्त सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई कार, 6 लोगों की मौत

Karnataka News: कर्नाटका के नेलमंगला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे-4 पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी है, जिससे छह लोगों की मौत गई है. मृतकों की शिनाख्त जारी है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Truck Car Accident

ट्रक-कार एक्सीडेंट Photograph: (Social Media)

Karnataka News: कर्नाटक में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. मालवाहक कंटेनर ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. ट्रक से टक्कर के बाद कार पलट गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत गई है. हादसे का शिकार हुई कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक लोगों के घरों में मौत का मातम पसरा हुआ है. ये दुखद हादसा कर्नाटक के नेलमंगला इलाके में हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. टक्कर के बाद सड़क काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.

Advertisment

जरूर पढ़े: शॉकिंग खुलासा! हिंदुओं को मारने में Pakistan का भी बाप निकला बांग्लादेश, 6 महीने में ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

हादसे पर पुलिस का बयान

पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि ये हादसा बेंगलुरू के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुआ है, जिसमें एक मालवाहक कंटेनर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि ये एक्सीडेंट आज यानी शनिवार की दोपहर को हुआ है. टक्कर के बार नेशनल हाईवे नंबर 4 पर काफी देर ट्रैफिक बाधित रहा. हालांकि, अब नेशनल हाईवे नंबर 4 पर ट्रैफिक चालू है. गाड़ियों की आवाजाही लगातार जारी है. 

जरूर पढ़ें: Jharkhand: ब्रेक फेल होने से हादसे का शिकार हुई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिपाही संग गंगा में समा गई, मचा हड़कंप!

कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

बताया गया है कि कंटेनर ट्रक के ड्राइवर के गाड़ी पर से कंट्रोल खोने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. टक्कर के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों ने घायलों की मदद की और पुलिस को हादसे को लेकर सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आगे की प्रक्रिया को शुरू किया. नेलमंगला पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है और शवों को बरामद किया जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: रूस पर 9/11 जैसा हमला, 3 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को यूक्रेन ने किया जमीदोंज! अटैक का Video देख सन्न रह गई दुनिया

पहले भी हो चुका है ऐसा ही हादसा

कर्नाटक में हाल ही में ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था. ये एक्सीडेंट तुमकुरु इलाके में हुआ था. तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर हुए इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे. ये हादसा बस के डिवाइडर से टकराने की वजह से हुआ था. तब पुलिस ने बताया था कि 30 पैसेंजर को लेकर बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गई.

जरूर पढ़ें: Turkey ने बनाया सबसे घातक हथियार, आसमानी जंग में कायम होगी बादशाहत, खतरनाक इतना पलभर में ही मचाएगा हाहाकार!

Truck Car Accident Karnataka News in hindi karnataka news today Karnataka News Accident Karnataka News Update
      
Advertisment