Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. बताया गया है कि ब्रेक फेल होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. ये हादसा तब हुआ जब फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी भरने के लिए गंगा नदी के फेरी घाट पहुंची थी. उसमें दो कर्मी सवार थे, लेकिन उनमें से एक शख्स ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा ली. वहीं, दूसरा शख्स गंगा नदी में डूब गया. उसकी तलाश अभी जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: Turkey ने बनाया सबसे घातक हथियार, आसमानी जंग में कायम होगी बादशाहत, खतरनाक इतना पलभर में ही मचाएगा हाहाकार!
लापता सिपाही की तलाश जारी
लापता सिपाही की पहचान अरुण कुमार के रूप में सामने आई है. घटना राजमहल थाना क्षेत्र की बताई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही अरुण कुमार फायरकर्मी मो. सजलिम के साथ गाड़ी में पानी भरने के लिए गंगा नदी के फेरी घाट पर पहुंचे थे. तभी अचानक से गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पा रहा था. गाड़ी के गंगा नदी की ओर बढ़ते देख उसमें सवार कर्मियों की सांसें फूल गई.
जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने
फायरकर्मी ने सूझबूझ से बचाई जान
गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी, ये देख फायरकर्मी मो. सजलिम चलती गाड़ी से बाहर कूद गया और इस तरह मो. सजलिम खुद की जान बचाने में सफल रहा. वहीं, सिपाही अरुण कुमार की किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही, वो कुछ कर पाता तब तक गाड़ी गंगा नदी में समा गई. ये देख जीवित बचे फायरकर्मी मो. सजलिम के होश उड़ गए. मो. सजलिम ने इसकी सूचना अपने शीर्ष अधिकारियों को दी. आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, लापता सिपाही की तलाश अभी जारी है. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.
जरूर पढ़ें: लो जी हो गई मौज, सैकड़ों वर्षों तक नहीं होगी बिजली की कमी, वैज्ञानिकों ने किया धमाकेदार खुलासा, दुनिया हैरान!
जरूर पढ़ें: शॉकिंग खुलासा! हिंदुओं को मारने में Pakistan का भी बाप निकला बांग्लादेश, 6 महीने में ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड