Kannauj: रिहाई की कैदी को हुई इतनी खुशी, जेल गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस, पुलिसकर्मियों ने बजाई तालियां!

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Kannauj Prisoner Video

Kannauj: रिहाई की कैदी को हुई इतनी खुशी, जेल गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस, पुलिसकर्मियों ने बजाई तालियां!

Kannauj Prisoner Viral Video: उत्तर प्रदेश के कन्नोज जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक डांस करते हुए दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि युवक ने ये डांस जेल गेट के बाहर किया था. वहीं, आखिर में पुलिसकर्मी उस युवक के डांस पर तालियां भी बजाते हुए दिखते हैं. आखिर ये युवक कौन है और क्यों उसने जेल गेट पर डांस किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला (UP News). हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

डांस करने वाला युवक कौन?

एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में डांस करते दिखे युवक का नाम शिवा है. वह मारपीट के एक मामले में 11 महीने से जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि शिवा छिबरामऊ क्षेत्र का रहने वाला है. शिवा पहले पढ़ा-लिखा नहीं था, लेकिन जेल में उसे अच्छा माहौल मिला. उसने जेल में पढ़ना-लिखना सीखा. खुद अपने साइन बनाना भी शिवा ने यहीं पर सीखा. उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है. जब वो जेल में चला गया तो उसका कोई नाते-रिश्तेदार भी आगे नहीं आया.

जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

जेल गेट पर क्यों किया डांस?

शिवा को खुद के जेल से छूटने की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि उसकी जमानत और कानूनी पैरवी करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण ने उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया और जेल से बाहर आने में उसकी मदद की. आखिरकार लंबी कार्रवाई के बाद कैदी शिवा की जेल से रिहाई मुमकीन हो पाई. ऐसा होना शिवा के लिए उसके किसी बड़े सपने के साकार होने जैसा था. उसे रिहाई की इतनी खुशी हुई कि जेल गेट पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाया.

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

यहां- कैदी के डांस का वीडियो

डांस का वीडियो वायरल

कैदी शिवा के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल रहा है. एक मिनट का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा. वीडियो में दिखता है कि किस तरह से टकटकी लगाए पुलिसकर्मी कैदी शिवा के डांस को देखते हैं. कैदी शिवा के इस टैलेंट को देखकर पुलिसकर्मी काफी इम्प्रैस हुए और वे खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए. आपको भी ये वीडियो अच्छा लगेगा. यकीन मानिए आप भी शिवा के ब्रेक डांस को देखकर खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाएंगे.

जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

UP News up news in hindi Kannauj News prisoner kannauj Viral Video
      
Advertisment