New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/27/uf2iC9312lPnWUc7g0Ps.jpg)
Kannauj: रिहाई की कैदी को हुई इतनी खुशी, जेल गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस, पुलिसकर्मियों ने बजाई तालियां!
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kannauj: रिहाई की कैदी को हुई इतनी खुशी, जेल गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस, पुलिसकर्मियों ने बजाई तालियां!
Kannauj Prisoner Viral Video: उत्तर प्रदेश के कन्नोज जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक डांस करते हुए दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि युवक ने ये डांस जेल गेट के बाहर किया था. वहीं, आखिर में पुलिसकर्मी उस युवक के डांस पर तालियां भी बजाते हुए दिखते हैं. आखिर ये युवक कौन है और क्यों उसने जेल गेट पर डांस किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला (UP News). हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?
एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में डांस करते दिखे युवक का नाम शिवा है. वह मारपीट के एक मामले में 11 महीने से जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि शिवा छिबरामऊ क्षेत्र का रहने वाला है. शिवा पहले पढ़ा-लिखा नहीं था, लेकिन जेल में उसे अच्छा माहौल मिला. उसने जेल में पढ़ना-लिखना सीखा. खुद अपने साइन बनाना भी शिवा ने यहीं पर सीखा. उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है. जब वो जेल में चला गया तो उसका कोई नाते-रिश्तेदार भी आगे नहीं आया.
जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट
शिवा को खुद के जेल से छूटने की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि उसकी जमानत और कानूनी पैरवी करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण ने उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया और जेल से बाहर आने में उसकी मदद की. आखिरकार लंबी कार्रवाई के बाद कैदी शिवा की जेल से रिहाई मुमकीन हो पाई. ऐसा होना शिवा के लिए उसके किसी बड़े सपने के साकार होने जैसा था. उसे रिहाई की इतनी खुशी हुई कि जेल गेट पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाया.
Kannauj: जेल गेट के बाहर कैदी का डांस, वीडियो वायरल pic.twitter.com/qMZhGtpmlY
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) November 27, 2024
कैदी शिवा के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल रहा है. एक मिनट का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा. वीडियो में दिखता है कि किस तरह से टकटकी लगाए पुलिसकर्मी कैदी शिवा के डांस को देखते हैं. कैदी शिवा के इस टैलेंट को देखकर पुलिसकर्मी काफी इम्प्रैस हुए और वे खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए. आपको भी ये वीडियो अच्छा लगेगा. यकीन मानिए आप भी शिवा के ब्रेक डांस को देखकर खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाएंगे.
जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!