logo-image

विश्व श्रमिक दिवस: CM हेमंत सोरेन समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने श्रमिकों को दी बधाई

आज यानि 01 मई को विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सीएम रघुबर दास, बाबूलाल मरांडी समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने श्रमिकों को बधाई दी है.

Updated on: 01 May 2023, 12:21 PM

highlights

  • 01 मई को मनाया जाता है विश्व श्रमिक दिवस
  • सीएम हेमंत सोरेने ने श्रमिकों को दी बधाई
  • बन्ना गुप्ता, बाबूलाल मरांडी, रघुबर दास ने भी दी बधाई

Ranchi:

आज यानि 01 मई को विश्व श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सीएम रघुबर दास, बाबूलाल मरांडी समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने श्रमिकों को बधाई दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'देश-विदेश का दूरस्थ स्थान हो या फिर कोई गांव या शहर, हमारे वीर श्रमिक अपनी मेहनत, लगन और शक्ति से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया चला रहे हैं.
कोरोना काल में श्रमिकों की विकट समस्याओं को देख पूरा देश स्तब्ध रह गया था. आज झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक भाई-बहन और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. राज्य के सभी मेहनतकश श्रमिक हमारी प्राथमिकता में हैं. विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम जीवन और श्रम शक्ति को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.'

 

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार की बड़ी पहल, मछली पालन में आई क्रांति, बढ़ा रोजगार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया, 'सभी श्रमिक भाई - बहनों को श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें, आप सभी के अथक मेहनत, प्रयास और योगदान से देश नई ऊंचाई और बुलंदियों को छू रहा हैं!'

 

ये भी पढ़ें-दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की ले ली जान, प्यार हुआ बदनाम

 

पूर्व सीएम रघुबर दास ने ट्वीट किया, 'श्रमेव जयते! राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों एवं कामगारों को #अंतरराष्ट्रीय_श्रमिक_दिवस की शुभकामनाएं.'

 

ये भी पढ़ें-गुमला में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सरकारी योजना, 2 साल में भी शुरू नहीं हुआ काम

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'श्रमेव जयते..श्रम साध्य से राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले समस्त श्रमिक भाइयों एवं बहनों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'