झारखंड सरकार की बड़ी पहल, मछली पालन में आई क्रांति, बढ़ा रोजगार

झारखंड में राज्य सरकार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. मछली उत्पादकों के लिए मछली ग्रामीण एटीएम की तरह हो गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
4000 fishes were killed

मछली पालन में आई क्रांति( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड में राज्य सरकार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. मछली उत्पादकों के लिए मछली ग्रामीण एटीएम की तरह हो गया है. पैसे की जरुरत हुई, मछली निकालो, बेचो और जरूरत पूरा करो. राज्य सरकार का लक्ष्य मछली उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड को ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि राज्य में मछली का उत्पादन कर आस-पास के दूसरे राज्यों की आवश्यकता की पूर्ति भी करना है. जिसके बदौलत झारखंड के किसान आत्मनिर्भर बनें और उनके आय में बढ़ोतरी हो. इसी कड़ी में राज्य योजना अंतर्गत मत्स्य बीज उत्पादकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मत्स्य विभाग के द्वारा किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की ले ली जान, प्यार हुआ बदनाम

राज्य सरकार मत्स्य उत्पादन को लेकर कर रही है काम

मत्स्य निदेशालय में राज्य भर से आए मत्स्य उत्पादकों को मत्स्य बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मत्स्य निदेशक ने मत्स्य पालक किसान को बताया. मत्स्य बीज को तैयार करने के लिए किन-किन चीजों का ध्यान देना आवश्यक है. मछली के प्राकृतिक भोजन के लिए तालाब में खरपतवार को हमेशा साफ रखने की सलाह दी गई. खरपतवार के रहने से मछली को प्राकृतिक भोजन नहीं मिलेगा और फिर मछली का गुणवत्तापूर्ण बीज का उत्पादन संभव नहीं है.

मछली पालन में आई क्रांति 

आगे झारखंड मछली उत्पादन के क्षेत्र में मत्स्य निदेशक ने कहा कि हमने भी नहीं सोचा था, मछली पालन भी अलग-अलग तरीके से होगा. नई-नई तकनीक आ चुका है. मछली को खाना दिया जा रहा है, आधुनिक तकनीक आ गया है. केज कल्चर आया, जिससे मछली पालन में क्रांति आई और लोगों के आय में बढ़ोतरी हो रही है. बायोफलॉक के जरिए लोग अब छत पर भी मछली पालन कर रहे हैं.

रंगीन मछली के पालन से रोजगार बढ़ा

रंगीन मछली के पालन से रोजगार बढ़ा है. मत्स्य कृषक राज्य में बेहतर काम कर रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में दो लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ, जबकि लक्ष्य दो लाख 95 हजार टन उत्पादन का रखा गया था. बीज उत्पादकों को मछली के बीज तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे मत्स्य कृषक स्थानीय स्तर पर पंचायत लेबल पर बीज तैयार कर राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ावा देंगे.

मछली पालन रोजगार का अच्छा अवसर है. राज्य सरकार मत्स्य कृषक पलकों को बेहतर प्रशिक्षण देती है. प्रशिक्षुओं के लिए होस्टल की भी व्यवस्था है, जहां रख कर मछली पालन को सीखते हैं. राज्य सरकार सब्सिडी के जरिए जाल, बीज और फीस फीड तक देती है. इसके अलाव भी कई सुविधाएं राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर दिया जाता है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड सरकार की बड़ी पहल
  • मछली पालन में आई क्रांति
  • राज्य में बढ़ा रोजगार

Source : News State Bihar Jharkhand

revolution in fish farming jharkhand local news Ranchi News hindi news update jharkhand latest news Big initiative of Jharkhand government
      
Advertisment