दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की ले ली जान, प्यार हुआ बदनाम

प्यार में प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. एक दूजे के लिए किसी भी हद से गुजरने की बात करते हैं, लेकिन जब प्रेमिका की हत्या प्रेमी कर दें तो फिर प्यार से हर किसी का भरोसा उठ जाएगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bf killed gf

दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की ले ली जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्यार में प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. एक दूजे के लिए किसी भी हद से गुजरने की बात करते हैं, लेकिन जब प्रेमिका की हत्या प्रेमी कर दें तो फिर प्यार से हर किसी का भरोसा उठ जाएगा. ऐसे ही एक मामले का उद्भेदन रांची में किया गया है. इस मामले में बैंगलोर में दोनों प्रेमी जोड़े को प्यार हुआ. एक साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन बीच में लड़के को किसी दूसरे लड़की से प्रेम हो गया. इसके बाद लड़के ने पहली प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीण एसपी नौशाद अलाम ने बताया कि मंजू कुमारी और लड़के के बीच दोस्ती फोन के जरिए हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला को फिर बनाया शिकार, 7 युवकों ने मिलकर किया गंदा काम

पहले प्यार फिर सुलाया मौत के घाट

दोनों बैंगलोर में रह कर काम करते थे. इस दौरान प्यार परवान चढ़ा और बैंगलोर में ही मंजू को पशुपति ने सिंदूर लगा कर शादी की रस्म अदा कर दी. इसके बाद पशुपति किसी और लड़की के साथ प्यार परवान चढ़ गया. इसके बाद मंजू से युवक ने दूरी बना ली. कई दिनों तक ऐसा चला, जिसके बाद में मंजू युवक को खोजते हुए पशुपति के गांव घर पहुंच गई. घर में पहुंचने के बाद मंजू ने शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद अनगड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों से इसका शव बरामद किया गया.

दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की हत्या

इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान मंजू के प्रेमी पशुपति को गिरफ्तार किया. इस दौरान पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि उसने हत्या किया है. उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी, डॉली और मोबाइल फोन बरामद किया है. ग्रामीण एसपी ने अपील किया है कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अपने बच्चों का ख्याल रखे. वह किससे मिल रहे हैं, इसपर नजर रखने की जरूरत है.

HIGHLIGHTS

  • रांची में चौंकाने वाला मामला आया सामने
  • दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड की हत्या
  • पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news Ranchi News hindi news update jharkhand latest news bf killed gf Crime news ranchi crime news
      
Advertisment