/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/gumla-news-79.jpg)
सरकारी पैसों की लगाई जा रही चपत.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और लूट खसोट थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर भटकते हैं और दूसरी ओर बिचौलिये सरकारी पैसों की चपत लगाकर अपनी जेबें गर्म करते हैं. यहां के ग्रामीणों को ना तो मनरेगा का लाभ मिलता है और ना ही दूसरी सरकारी योजनाओं का. यहां बिचौलिये इस कदर हावी है कि योजनाओं के नामपर पैसा निकल जाता है और निर्माण कार्य शुरू भी नहीं होता.
2 साल पहले मिली योजना को मंजूरी
रामपुर पंचायत के भठौली गांव में आरसीसी पुलिया का निर्माण होना था, लेकिन पुलिया निर्माण तो दूर जमीन पर एक कुदाल तक नहीं चली है. निर्माण के लिए पैसों की निकासी जरूर कर ली गई है. यहां अधिकारियों ने लापरवाही और बिचौलियों ने भ्रष्टाचार की सीमाएं पार कर दी है. जानकर हैरानी होगी कि पुलिया निर्माण के लिए दो साल पहले योजना पास हुई थी, लेकिन निर्माण तो दूर जमीन पर एक ईंट तक नहीं बिछी है. दो साल का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक ना तो योजना का काम शुरू हुआ ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इसकी सुध ले रहे हैं. निर्माण कार्य के लिए सरकार की ओर से दी गई राशि निकाल ली गई है. इतना ही नहीं गांव में कई सरकारी निर्माण कार्यों की हालत यही है जहां काम अधूरा पड़ा है, लेकिन पैसों की निकासी हो गई है. भठौली में संचालित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक पीसीसी रोड बननी थी, लेकिन यहां भी सिर्फ पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है और भ्रष्टाचारियों ने पैसे डकार लिए हैं.
यह भी पढ़ें : बिस्तर पर सो रही बच्ची पलक झपकते ही हुई गायब, झाड़ी में खून से लथपथ मिली
सवालों में अधिकारियों की कार्यशैली
वहीं, इस मामले पर जब चैनपुर के अंचलाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन अपने बयान से ये साफ कर दिया कि उन्हें मीडिया के जरिए ही इस धांधली की जानकारी मिल रही है.
अधिकारी का बयान कई सवाल खड़े कर रहा है. सबसे पहला सवाल तो ये कि BDO को क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी कैसे नहीं है. इतने बड़े पैमाने पर यहां धांधली हो रही है तो अधिकारी इस बात से कैसे अंजान है. क्योंकि ये उनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है. दो साल से किसी सरकारी योजना का काम शुरू तक नहीं हुआ और अधिकारी इससे बेखबर बने हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
HIGHLIGHTS
- सरकारी पैसों की लगाई जा रही चपत
- 2 साल पहले मिली योजना को मंजूरी
- आज तक शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य
- सवालों में अधिकारियों की कार्यशैली
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us