Jharkhand News: छठ पूजा के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबे तीनों श्रद्धालुओं के शव बरामद, इलाके में मातम

Saraikela News: नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर में प्रतीक और शाम तक संजय का शव भी निकाल लिया गया.

Saraikela News: नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर में प्रतीक और शाम तक संजय का शव भी निकाल लिया गया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
greek island boats sinks

representational image Photograph: (social)

Saraikela Accident: छठ पूजा के पावन अवसर पर सोमवार शाम सरायकेला में उस वक्त मातम छा गया, जब एक ही परिवार के तीन सदस्य स्वर्णरेखा नदी की तेज धारा में बह गए. स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर मंगलवार शाम तक तीनों के शव बरामद कर लिए. मृतकों की पहचान संजय यादव (42), प्रतीक यादव (19) और आर्यन यादव (13) के रूप में हुई है. तीनों आदित्यपुर और डिमना इलाके के निवासी थे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

घटना सोमवार शाम शहरबेड़ा छठ घाट की है, जहां हजारों श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे. इसी दौरान यादव परिवार के तीन सदस्य नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन अचानक तेज धारा में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. आर्यन का शव सोमवार देर रात ही बरामद कर लिया गया था, जबकि प्रतीक और संजय की तलाश मंगलवार सुबह तक जारी रही.

एनडीआरएफ को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर में प्रतीक और शाम तक संजय का शव भी निकाल लिया गया. शव बरामद होने के बाद घाट पर मौजूद परिजनों और श्रद्धालुओं का रो-रोकर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Bus Fire: जयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस में 11 हजार वॉल्ट का दौड़ा करंट, तीन की मौत, कई जख्मी

मौके पर पहुंचे ये अधिकारी

घटनास्थल पर चांडिल के एसडीओ विकास राय, थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ और स्थानीय पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीओ ने मीडिया को बताया कि घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा है कि आगे से केवल चेतावनी जारी करने तक सीमित नहीं रहा जाएगा, बल्कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Accident: सारण में दर्दनाक हादसा, नहाने गए चार मासूमों की पोखर में डूबकर मौत; पसरा मातम

यह भी पढ़ें: Bihar News : सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत, तीन को बचाया

Jharkhand News Accident in Saraikela state news Saraikela state News in Hindi
Advertisment