/newsnation/media/media_files/2025/05/18/KNrCPAeTyjs62Y6SLgR3.jpg)
representational image Photograph: (social)
Saran Accident: बिहार के सारण जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चंवर स्थित पोखर में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई. चारों एक ही परिवार से जुड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और मातमी सन्नाटा पसर गया.
सूचना मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और सीओ नीली यादव पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद चारों शव पोखर से बाहर निकाले गए. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 14 वर्षीय आशिष कुमार (पिता – दरोगा सिंह), 13 वर्षीय कृष्णा उर्फ करिमन कुमार (पिता – मैनेजर सिंह), 11 वर्षीय अंकुश कुमार और 11 वर्षीय मुन्ना कुमार (पिता – मंशी लाल सिंह) के रूप में हुई है. चारों आपस में घनिष्ठ रिश्ते में थे.
कैसे हुआ हादसा
स्वजनों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर सभी बच्चे नहाने के लिए पोखर पर गए थे. नहाते-नहाते वे गहराई की ओर चले गए और एक-एक कर पोखर में डूब गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते, चारों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: हेयर सैलून में बड़ा हादसा टलाः हेयर ड्रायर में अचानक लगी आग, महिला बाल-बाल बची
गांव में मातमी माहौल
शव बाहर निकलने के बाद स्वजनों को बिलखता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं. अपने लालों को खोने के गम में परिजन बार-बार बेहोश हो रहे थे. गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Indore 3-storey Building Collapses: इंदौर में बड़ा हादसा, ढह गई 3 मंजिला इमारत, जानिए पूरा अपडेट्स
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर की गहराई और किनारे पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पोखर पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएं.
यह भी पढ़ें: Bihar News : सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत, तीन को बचाया
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : बलिया में चाचा भतीजे की सरयू नदी में डूबकर मौत