Indore 3-storey Building Collapses: इंदौर में बड़ा हादसा, ढह गई 3 मंजिला इमारत, जानिए पूरा अपडेट्स

इंदौर के रानीपुरा इलाके में एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई. हादसे में कई लोग मलबे में दब गए, जिनमें से कुछ को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

इंदौर के रानीपुरा इलाके में एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई. हादसे में कई लोग मलबे में दब गए, जिनमें से कुछ को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

मध्य प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार (22 सितंबर) रात लगभग 9 बजे तीन मंजिला पुरानी इमारत गिर गई. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

Advertisment

राहत और बचाव अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद किया. अब तक कई लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

महिला ने फोन पर दी जानकारी

हादसे के दौरान मलबे में दबे कुछ लोग फोन पर संपर्क में रहे. एक महिला लगातार फोन पर रेस्क्यू टीम को अंदर की स्थिति बता रही थी. उसकी मदद से टीमों ने हथौड़ों और छोटे उपकरणों से मलबा हटाकर कुछ लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल तीन से चार लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है.

मौके पर अफसर और जनप्रतिनिधि

हादसे की गंभीरता को देखते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और महापौर मौके पर पहुंच गए. स्थानीय विधायक और पार्षद भी रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं. चार से पांच एंबुलेंस और जेसीबी मशीनें वहां खड़ी हैं ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके.

इमारत की स्थिति पहले से खराब थी

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह इमारत करीब 100 साल पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी. दीवारों में पहले से दरारें थीं और अक्सर प्लास्टर व मलबा नीचे गिरता रहता था. हादसे की रात भी इमारत के नीचे गोदाम और ऊपर परिवार के लोग मौजूद थे. इसी दौरान अचानक इमारत भरभराकर गिर गई.

अब तक जो लोग बाहर निकाले गए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं कुछ लोगों को सिर और शरीर पर चोटें आई हैं. डॉक्टर्स की टीम लगातार घायलों का इलाज कर रही है.

स्थिति अभी भी गंभीर

रेस्क्यू टीम का कहना है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं, जिन तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं. प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जाए.

यह भी पढ़ें- MP News: इंदौर में बारिश के बाद गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दो लोगों की मौत; लोग बोले- पहले से ही जर्जर थी

यह भी पढ़ें- MP News: इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, सोनम-मुस्कान सहित इन 11 महिलाओं का जलेगा पुतला

Indore building collapse MP News in Hindi madhya pradesh news in hindi MP News Indore 3-storey Building Collapses
Advertisment