/newsnation/media/media_files/2025/10/28/jaipur-bus-fire-2025-10-28-13-20-23.jpg)
Jaipur Bus Fire: राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यूपी से मजदूरों को लेकर आ रही एक बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और देखते ही देखते वह आग के गोले में बदल गई. हादसे में अब तक तीन लोगों के मरने की खबर है.
हादसे की भयावह तस्वीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग दो दर्जन मजदूर सवार थे जो ईंट-भट्टे पर काम करने मनोहरपुर पहुंचे थे. रास्ते में बस जैसे ही गांव के पास पहुंची, ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार बस की छत से टच हो गई. तेज धमाके के साथ बस में करंट फैल गया और कुछ ही पलों में भीषण आग लग गई.
हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 12 मजदूर झुलस गए. चीख-पुकार और भगदड़ मच गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल को सूचना दी.
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घायलों को पहले शाहपुरा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे पांच मजदूरों को जयपुर रिफर किया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं.
जयपुर के शाहपुरा इलाके के एसी स्लीपर बस में लगी आग #Jaipur#Fire#Shahpura@iamsachindubeypic.twitter.com/Zhv9axMrx9
— News Nation (@NewsNationTV) October 28, 2025
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी और लोग दूर से ही बचाव का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जांच और प्रशासनिक कार्रवाई
मनोहरपुर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क के ऊपर से जा रही बिजली लाइन काफी नीचे लटक रही थी. संभव है कि बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह तार के संपर्क में आ गई. प्रशासन ने विजिलेंस और बिजली विभाग को पूरे इलाके में हाईटेंशन लाइनों की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए हैं.
जैसलमेर हादसे की याद फिर ताजा
यह घटना राज्य में दो सप्ताह पहले हुए जैसलमेर बस अग्निकांड की याद दिला गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. वहां भी एक चलती बस में एसी सिस्टम के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सड़क सुरक्षा और विद्युत लाइन प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi News: एसिड अटैक पीड़िता ने जिसे मुख्य आरोपी बताया, वह उस वक्त करोल बाग में था; CCTV वीडियो से सामने आई सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us