/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo: (AI)
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक 20 साल की छात्रा पर हाल ही में तेजाब फेंका गया था. मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. जिस शख्स को पीड़िता ने मुख्य आरोपी बताया था. वह युवक पुलिस की जांच के अनुसार, घटना के वक्त घटनास्थल पर नहीं था. वह करोल बाग के एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक से अपने काम पर जाता हुआ दिखाई दिया है. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे क्लीन चिट दे दी है.
दिल्ली क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Crime: टैंपो में आगे कौन बैठेगा? इस बात पर ही बेटे ने पिता को मारा गोली, मौत
अब जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, घटना कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है. छात्रा हर रोज की तरह सुबह अपने कॉलेज जा रही थी. तभी तीन युवक बाइक से आते हैं और उन पर एसिड फेंक देते हैं. एसिड अटैक की वजह से वह गंभीर रूप से जल गई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके परिचित जितेंद्र ने अपने दोस्तों इशान और अरमान के साथ मिलकर उस पर एसिड से अटैक किया है.
दिल्ली क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के खजूरी में गुटखा थूकने को लेकर हुआ विवाद तो युवक को मार दी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
जानें कैसे सामने आई सच्चाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जितेंद्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान जितेंद्र सिर्फ एक ही बात बोलता था कि वह घटना के वक्त करोल बाग में अपने काम पर था. पुलिस ने सत्यता जांचने के लिए जब करोल बाग के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह सच में बाइक से अपने काम पर जाते हुए दिखाई दिया. सीसीटीवी जांच से साफ हो गया कि घटना के वक्त जितेंद्र करोल बाग में था न कि घटनास्थल पर. पुलिस ने जितेंद्र को अब क्लीन चिट दे दी है. पुलिस अब मामले में अन्य आरोपियों को ढूंढ रही है और मामले टेक्निकल साक्ष्यों को खंगाल रही है.
दिल्ली क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi : नाबालिग ने चार साल की बच्ची को कार से कुचला, पिता को किया गिरफ्तार, ईद पर छाया मातम ​
दिल्ली क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Crime: पति को पसंद नहीं आया पत्नी का रील बनाना, गला घोंकर की हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us