Delhi Crime: पति को पसंद नहीं आया पत्नी का रील बनाना, गला घोंकर की हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास

Delhi Crime: दिल्ली के नजफगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी का रील बनाना और सोशल मीडिया इस्तेमाल करना पसंद नहीं था. इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

Delhi Crime: दिल्ली के नजफगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी का रील बनाना और सोशल मीडिया इस्तेमाल करना पसंद नहीं था. इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Crime

पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या Photograph: (Social Media)

Delhi Crime: सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर महिलाओं और युवतियों की हत्या के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देखने को मिला. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसकी पत्नी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन किसी तरह से उसकी जान बच गई. घटना मंगलवार की है.

ई-रिक्शा चलाता है आरोपी पति

Advertisment

पत्नी की हत्या करने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय अमन के रूप में की गई है. वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता है. पुलिस के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के रील बनाने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने से आपत्ति करता था. पुलिस ने बताया कि उसके सोशल मीडिया पर लगभग 6,000 फॉलोअर्स थे. मीडिया के मुताबिक, शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि अमन को उसके रील बनाने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रहने पर आपत्ति थी, जहां उसने खुद को लगभग 6,000 फ़ॉलोअर्स वाली एक सोशल मीडिया कलाकार बताया था.

दस साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, दंपति की शादी करीब दस साल पहले हुई थी. परिवार अपने नौ और पांच साल के दो बेटों के साथ दिल्ली के ओल्ड रोशनपुरा इलाके में किराए के मकान में रहता था. वे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शादी पहले अमन के बड़े भाई से हुई थी, जिसकी  कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "शुरुआती पूछताछ में घरेलू हिंसा के मामले भी सामने आए हैं, जहां अमन अपनी पत्नी को रील और वीडियो बनाने के लिए पीटता था."

सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर होते थे झगड़े

बताया जा रहा है कि पत्नी-पत्नी के बीच अक्सर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर झगड़े होते रहते थे. मंगलवार को दोनों के बीच बात ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद, अमन ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर और ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन दिल्ली पुलिस के समय पर मौके पर पहुंच गई. उसके बाद उसे राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिससे उसकी जान बच गई.

घटना के बारे में उनके मकान मालिक ने सुबह करीब सवा चार बजे पीसीआर कॉल कर घटना की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, "अमन पंखे से दुपट्टे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, तभी पंखा टूट गया. वह चिल्लाने लगा और घर से बाहर आकर कहने लगा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और ज़हर खा लिया है. मकान मालिक ने उसे सबसे पहले देखा और पुलिस को पीसीआर कॉल की."

ये भी पढ़ें: Antarctica Glacier is Melting: पिघल रहा है दुनिया का सबसे बड़ा Iceberg, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Reel Social Media husband killed wife Delhi crime cases Delhi Crime
Advertisment