Weather Update: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: उत्तर  भारत में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पंजाब में बाढ़ कहर बरपा रही है तो वहीं दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार निकल गया है और निचले इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में भारी तो कहीं भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को राजधानी के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे कई इलाके घंटों तक जाम की मार झेलते रहे. बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में यमुना के जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी ने बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश

उधर उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है. बीते दिन भी राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. बुधवार को राज्य के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में बारिश होने की  संभावना है. वहीं बिहार के खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में भी बुधवार को जमकर बारिश होगी. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) की मानें तो बुधवार को पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. उधर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. जबकि हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और अंडमान द्वीप समूह में मध्यम बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में GST काउंसिल की बैठक आज से, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्वेटा में राजनीतिक रैली में आत्मघाती बम विस्फोट, कम से कम 22 लोगों की मौत, 40 घायल

Rain alert Bihar Train Alert Delhi Rain Alert Heavy Rain Alert imd today weather update weather update today Weather Update
Advertisment