Delhi Crime News: अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि मामूली बात के लिए वे किसी की भी जान ले सकते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के खजूरी इलाके से सामने आया है. जहां गटका थूकने के लेकर हुए विवाद में एक शख्स को गाली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली का मामला
दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शनिवार को गुटखा थूकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामूली सी बात पर शुरू हुआ ये विवाद गोलीबाजी में बदल गया. इस दौरान एक शख्स ने दूसरे शख्स को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान खजूरी खास निवासी आमिर के रूप में हुई है, जिसे पीठ पर गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शनिवार रात को हुई घटना
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है जहां गुटखा थूकने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस दौरान कथित तौर पर एक व्यक्ति ने देसी तमंचा से गोली चला दी, जिससे आमिर घायल हो गया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया.
तीन आरोपियों की हुई पहचान, एक आरोपी गिरफ्तार
मामले के संबंध में तीन आरोपियों की पहचान हुई है. इनमें अमन (20), उसके पिता इरफान (40) और रेहान (18) का नाम शामिल है. वहीं घायल आमिर (35) का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया, "टीमों ने एक आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराध में इस्तेमाल की गई तमंचा बरामद करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज
ये भी पढ़ें: Train Cancelled: जून में रद्द रहेंगी ये 18 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देख लें रेलवे की लिस्ट