/newsnation/media/media_files/2025/05/25/kyEqU500eLo4WsVgPsnl.jpg)
जून में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
Train Cancelled: गर्मी की छुट्टीयां हो गई हैं और लोग अपने मनपसंद शहरों में घूमने के लिए जाने लगे हैं. अगर आपने भी कहीं घूमने का प्लान बनाया है और ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने अगले महीने यानी जून में 18 ट्रेनें रद्द की है. ऐसे में सफर पर जाने से पहले आप अपने उस रूट की ट्रेन के बारे में पता कर लें जिस पर आज जून के महीने में यात्रा करने वाले हैं. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है लेकिन सफर को आसान बनाने के लिए अभी से अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें और उसके हिसाब से किसी दूसरी ट्रेन से जाने का प्लान बना लें.
रेलवे ने क्योंकि रद्द की ट्रेनें?
दरअसल, रेलवे नई रेल लाइनों को जोड़ने के लिए अलग-अलग रूट्स पर काम कर रहा है. जिसके चलते ट्रेनों के संचालन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की हैं. इससे पहले रेलवे ने मई के महीने में भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया था और अब जून के महीने में भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का एलान किया है. ऐसे में जून में ट्रेन से सफर करने से पहले अभी से अपनी ट्रेन के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर लें.
जून के महीने में ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के ताजा अपडेट के मुताबिक, जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. वहीं कटंगी खुर्द से झालवाड़ा स्टेशन तक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिसके चलते जून महीने में कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान रेलवे ने कुल 18 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप भी जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं और उसके लिए टिकट बुक कर लिया है तो ट्रेन के बारे में भी जानकारी हासिल कर लें.
कैंसिल ट्रेनों की सूची
1. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक कैंसिल रहेगी.
2. ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक रद्द रहेगी.
3. ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून तक कैंसिल रहेगी.
4. ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक रद्द रहेगी.
5. ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून को कैंसिल रहेगी.
7. ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून को रद्द रहेगी.
8. ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी.
9. ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी.
10. ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून को कैंसिल रहेगी.
11. ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून को रद्द रहेगी.
12. ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून को कैंसिल रहेगी.
13. ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून को रद्द रहेगी.
14. ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून को कैंसिल रहेगी.
15. ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून को कैंसिल रहेगी.
16. ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून को रद्द रहेगी.
17. ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून के बीच रद्द रहेगी.
18 ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के बीच कैंसिल रहेगी.
ये भी पढ़ें: India: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनोमी बना भारत, 4000 अरब डॉलर हुई अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के पराक्रम से ऊंचा हुआ हर भारतीय का सिर', मन की बात रेडियो कार्यक्रम में बोले PM मोदी