भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनोमी बन गया है. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम ने शनिवार को ये जानकारी दी. भारत ने अब तक चौथे नंबर पर काबिज जापान को पछाड़ दिया है. नीति आयोग शासी परिषद की बैठक के बाद सीईओ ने मीडिया से बात की थी. उन्होंने मीडिया से कहा था कि भारत में आर्थिक माहौल अनुकूल है.
भारत 4 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था
मीडिया से बात करते हुए सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि भारत अब 4000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है. आईएमएफ के हवाले से उन्होंने कहा कि भारत की इकॉनोमी आज जापान से बड़ी है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से अर्थव्यवस्था की दौड़ में आगे है.
आईफोन के निर्माण से जुड़े सवाल पर क्या बोले सीईओ
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ वाले बयान के बारे में भी सुब्रमण्यम से सवाल किया गया. इस पर सुब्रमण्यम ने कहा कि टैरिफ रेट्स क्या होंगी, ये अनिश्चित है. लेकिन जिस प्रकार से चीजें बदल रही हैं, हम मैन्युफैक्चरिंग के लिए सस्ती जगह होंगे.
6.8 फीसदी रह सकती है जीडीपी ग्रोथ
विशेषज्ञों की मानें तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 फीसद रह सकती है. भारत की इकॉनोमी इस दौरान, तेजी से बढ़ी है.