Delhi : नाबालिग ने चार साल की बच्ची को कार से कुचला, पिता को किया गिरफ्तार, ईद पर छाया मातम ​

दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र के राम नगर में एक 15 साल के लड़के एक बच्ची को कार से कुचल डाला. पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता को पकड़ लिया है.  

दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र के राम नगर में एक 15 साल के लड़के एक बच्ची को कार से कुचल डाला. पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता को पकड़ लिया है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
car accident delhi

delhi minor crushed a four year old girl Photograph: (social media)

दिल्ली के पहाड़गंज के इलाके में गली में खेल रही दो साल की बच्ची को एक कार ने कुचल डाला. इसके बाद यहां पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय नाबालिग कार को चला रहा था. यह घटना रविवार शाम छह बजे के करीब की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. इस दौरान आरोपी के पिता पकंज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है.  

Advertisment

अचानक कार चल पड़ती है

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हुंडई वेन्यू कार से यह हादसा हुआ. इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी. पहले नाबालिग कार को बच्ची अनाबिया से करीब एक मीटर दूर रोकता है. इसके बाद अचानक कार चल पड़ती है.  

ईद की तैयारियां चल रही थीं

ऐसा लगता है कि कार चला रहे नाबालिग लड़के को इस बात का पता नहीं होता है कि बच्ची सड़क पर खेल रही है. इस बीच कार आगे बढ़ती है और उसे कुचलते हुए निकल जाती है. आसपास के लोग कार की ओर बढ़ते हैं तो लड़का कार को पीछे करने लगता है. इसके बाद लोग बच्ची को पहिए के नीचे निकालते हैं. बच्ची को अस्पताल लाया जाता है, जहां पर उसकी मौत हो जाती है. हादसे के बाद बच्ची के घर में मातम छा जाता है. घर में ईद की तैयारियां चल रही थीं. 

पीड़ित परिवार का पड़ोसी है लड़का

एक अधिकारी ने बताया कि लड़का पीड़ित परिवार का पड़ोसी है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को इस घटना की सूचना अस्पताल से मिली. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस ने एसयूवी को अपने कब्जे में ले लिया है. पिता पंकज अग्रवाल एक व्यापारी है. वहीं लड़का 11 वी का छात्र है.  

Delhi Crime Delhi crime cases
      
Advertisment