Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड में PLFI के 5 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कार्बाइन और गोला-बारूद बरामद

Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड के खुंटी जिले से पुलिस ने पीएलएफआई के 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इन सभी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और कारतूस सहित कई सामान बरामद किये हैं.

Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड के खुंटी जिले से पुलिस ने पीएलएफआई के 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इन सभी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और कारतूस सहित कई सामान बरामद किये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PLFI Naxalites arrested

PLFI Naxalites arrested Photograph: (Social)

Jharkhand Crime News: झारखंड के खूंटी में रविवार को पुलिस के हत्थे 5 नक्सली चढ़ गए. ये सभी प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) में शामिल थे. पांचों को रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इनके पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और कारतूस सहित कई सामान जब्त किए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

ये है नक्सलियों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खूंटी के एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान वन कुमार उर्फ ​​पवन महतो, कर्मा बारला, सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ ​​अमन सिंह व दीपक मुंडा के रूप में हुई है. इनमें से रांची के इटकी थाना क्षेत्र के तरगढ़ी गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पवन महतो और करमा बारला हैं. वहीं सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा रामगढ़ के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: धनबाद में शिबू सोरेन की बहू पर फायरिंग की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

कैसे हुई गिरफ्तारी

बता दें कि खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को सूचना मिली थी कि रोन्हे जंगल में पीएलएफआई नक्सली इकट्ठा हुए हैं. इस कार्रवाई के लिए उन्होंने एएसपी केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने जंगल को चारों ओर से घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कांत और सशस्त्र बल के जवान टीम का हिस्सा रहे.

नक्सलियों के पास से मिला ये सामान

शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गये सभी नक्सली ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी (रंगदारी) वसूलने के लिए फायरिंग की तैयारी में थे. उनके पास से हथियार के अलावा चार मोटरसाइकिलें, पांच मोबाइल, पीएलएफआई के पर्चे और बैग भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम में गजराज बने यमराज, 53 साल के बुजुर्ग को कुचला, मौत

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड से केरल भागा कपल, मस्जिद में रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रहे गुहार

jharkhand-news state news Jharkhand News Hindi State News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment