Jharkhand News: 15 आईएएस का तबादला, पूजा सिंघल बनीं आईटी और ई-गवर्नेंस सेक्रेटरी

Jharkhand News: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है, यहां 15 आईएएस अधिकारियों की तबादला हुआ है. आइए जानते हैं कि किसको कहां मिली तैनाती? पढ़ें खबर

Jharkhand News: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है, यहां 15 आईएएस अधिकारियों की तबादला हुआ है. आइए जानते हैं कि किसको कहां मिली तैनाती? पढ़ें खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
jharkhand

पूजा सिंघल Photograph: (Social Media)

Jharkhand News: झारखंड से बड़ी ही अहम खबर सामने आई है. 15 आईएएस अफसरों के तबादला कर दिया गया है. पूजा सिंघल को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी-ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट के सचिव के पद पर तैनात किया गया है. वह झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के भी एडिशनल चार्ज में रहेंगी. बता दें मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद पूजा सिंघल हाल में उनके ऊपर से सस्पेंशन हटा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर, तैनात किए जाएंगे 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी

किसका कहां तबादला?

वहीं, मस्त राम मीना को डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन में सेक्रेटरी जनरल के पद पर पोस्टिंग मिली है. साथ ही वे राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य के रूप में एडिशनल चार्ज भी अब संभालेंगे. इससे पहले वे योजना एवं विकास विभाग में सेक्रेटरी जनरल के पद पर कार्यरत थे. विप्रा भाल को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में सचिव पद पर पोस्टिंग मिली है. साथ ही विप्रा भाल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार में भी संभालेंगी. 

जरूर पढ़ें: चॉकलेट चोरी के शक में पाकिस्तानी कपल ने Domestic help को किया टॉर्चर, पिटाई से मौत का शक, दोनों अरेस्ट

माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में सचिव के रूप में कार्यरत रहे जितेंद्र सिंह का ट्रांसफर लेबर, एम्प्लॉयमेंट, ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में इसी पद पर किया गया है. वहीं, ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट के सचिव के पद पर पदस्थापित कृपानंद झा का ट्रांसफर अब ST-SC-अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सेक्रेटरी पद पर किया गया है.

जरूर पढ़ें: ‘मृत्यु कुंभ’ बयान: ममता पर हमलावर BJP, सुवेंदु अधिकारी-रिजिजू ने खोला मोर्चा, महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे

भवन निर्माण डिपार्टमेंट के सचिव अरवा राजकमल को अभी अपने कार्यों के साथ माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट, उद्योग विभाग के सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का एडिशनल चार्ज दिया गया है. 

जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

jharkhand-news Jharkhand Pooja singhal state News in Hindi
      
Advertisment