चॉकलेट चोरी के शक में पाकिस्तानी कपल ने Domestic help को किया टॉर्चर, पिटाई से मौत का शक, दोनों अरेस्ट

Pakistan News: पाकिस्तान में एक दंपत्ति को डॉमेस्टिक हेल्प डेथ केस में अरेस्ट किया है. आरोप है कि दोनों ने चॉकलेट चोरी के शक में बच्ची की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी जान ही चली गई.

Pakistan News: पाकिस्तान में एक दंपत्ति को डॉमेस्टिक हेल्प डेथ केस में अरेस्ट किया है. आरोप है कि दोनों ने चॉकलेट चोरी के शक में बच्ची की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी जान ही चली गई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pakistan News

घरेलू सहायिका से बेरहमी (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)

Pakistan News: पाकिस्तान से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. एक डॉमेस्टिक हेल्प (सहायिका) की मौत मामले में एक दंपत्ती को अरेस्ट किया गया है. उस पाकिस्तानी कपल पर आरोप है कि उन्होंने चॉकलेट चोरी के आरोप में डॉमेस्टिक हेल्प को बुरी तरह से टॉर्चर किया. अब शक जताया जा रहा है कि पिटाई के चलते घरेलू सहायिका ने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

घटना को लेकर PAK में आक्रोश

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक घरेलू सहायिका की पहचान इकरा नाम से सामने आई है. वह 13 वर्षीय थी और महज 8 साल की उम्र से आरोपी दंपत्ति के यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. उसने पिछले बुधवार को कई चोटों के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब इस घटना को लेकर पूरे पाकिस्तान में जबरदस्त आक्रोश है. लोग, इकरा के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया में भी हैशटैग #JusticeForIqra ट्रेंड कर रहा है.   

जरूर पढ़ें: Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश

इकरा को किया गया था प्रताड़ित

पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि इकरा को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था. पाकिस्तानी दंपत्ति पर आरोप है कि दोनों ने चॉकलेट चोरी के शक में इकरा की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी जान ही चली गई.

जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में

हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के जिस प्रांत (पंजाब प्रांत) में यह घटना हुई है, वहां 15 साल से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना बैन है. उधर, मृतक बच्ची के पिता बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, उन पर कर्ज है, इसलिए उनकी बेटी को भी काम करना पड़ा रहा था.

जरूर पढ़ें: कौन हैं हर्षवर्द्धन सपकाल, जिन्होंने संभाला महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, समझें- क्यों मिली कमान

Crime news Latest World News world news in hindi World News pakistan Pakistan News Today news Pakistan News pakistan news in hindi pakistan news today Latest pakistan News World News Hindi Latest World News In Hindi domestic help
Advertisment