/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Ih7HM4QhxiCGY55sK1HZ.jpg)
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां Photograph: (X/@ANI)
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह को भव्य बनाने के लिए हर चीज का बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है. बीजेपी नेता तरुण चुघ और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए रामलीला मैदान का दौरान किया. आइए जानते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान में क्या तैयारियां चल रही हैं.
Delhi: BJP National General Secretary Vinod Tawde visits Ramlila Maidan to review preparations for the Delhi Chief Minister's oath-taking ceremony pic.twitter.com/mTEGDlOrdd
— IANS (@ians_india) February 18, 2025
जरूर पढ़ें: चॉकलेट चोरी के शक में पाकिस्तानी कपल ने Domestic help को किया टॉर्चर, पिटाई से मौत का शक, दोनों अरेस्ट
तैयार किया जा रहा भव्य मंच
रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. मंगलवार को बड़ी संख्या में मजदूर इस काम में लगे रहे. मशीनों से ग्राउंड में पानी का छिड़काव किया गया, ताकि मिट्टी को अच्छे से बैठाया जा सके. कुर्सियां और टेंट का लगभग सभी सामान ग्राउंड पर पहुंच गया है. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए 30 हजार से अधिक कार्यकर्ता और 150 से अधिक खास लोगों को बुलाया गया है.
#WATCH | | Delhi: Preparations underway at Ramlila Maidan ahead of the oath ceremony of the new CM of Delhi
— ANI (@ANI) February 18, 2025
BJP Legislature Party meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will be held on 20th February pic.twitter.com/SaEHfK6Wc2
जरूर पढ़ें: ‘मृत्यु कुंभ’ बयान: ममता पर हमलावर BJP, सुवेंदु अधिकारी-रिजिजू ने खोला मोर्चा, महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे
सुरक्षा के सख्त होंगे इंतजाम
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद भी काफी तेज है. बुधवार यानी 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसको लेकर कायस लगाई जा रही हैं कि उसमें CM के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी. 20 फरवरी को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे.
जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट
5 हजार जवान तैनात किए जाएंगे
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दिन के दौरान यातायात का प्रबंधन करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी.
STORY | Over 5,000 security personnel to be deployed at Ramlila Maidan for Delhi CM's oath taking ceremony
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
READ: https://t.co/VvmuXMZVwZpic.twitter.com/2dD2hJ1HbJ