/newsnation/media/media_files/2025/02/18/FAQAeXdJgHR0M671eydy.jpg)
सुवेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी, किरेन रिजिजू Photograph: (X/@ANI @ians_india)
Mrityu Kumbh Remark: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी ने एक स्वर में ममता के बयान का खंडन करते हुए कहा है कि वे महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे.
जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट
‘महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के बयान के बाद धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद की धरती से कुंभ के इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब होना चाहिए. आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें. महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’
जरूर पढ़ें:Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "... बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने सदन में कहा कि यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है... आप सच्चे हिन्दू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें... महाकुंभ का अपमान नहीं… pic.twitter.com/SdArt7NmV3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
रिजिजू ने की बयान की निंदा
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि उनको ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अगर आप हिंदू धर्म या महाकुंभ में विश्वास नहीं करती हैं, तो इसे रहने दें.
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's 'Mrityu Kumbh' remark for #MahaKumbh2025, Union Minister Kiren Rijiju says, " Maha Kumbh is a pious, religious and it is an occasion which has come after 144 years. Let us devote ourselves to celebrating the event. It is a… pic.twitter.com/jigttkPs4g
— ANI (@ANI) February 18, 2025
क्या था ममता का बयान
सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा, 'यह 'मृत्यु कुंभ' है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है. गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई है?'
Kolkata: On #MahaKumbh2025, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "This is 'Mrityu Kumbh'...I respect Maha Kumbh, I respect the holy Ganga Maa. But there is no planning...How many people have been recovered?...For the rich, the VIP, there are systems available to get camps (tents)… pic.twitter.com/6T0SyHAh0e
— ANI (@ANI) February 18, 2025