‘मृत्यु कुंभ’ बयान: ममता पर हमलावर BJP, सुवेंदु अधिकारी-रिजिजू ने खोला मोर्चा, महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे

Mrityu Kumbh Remark: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर है. पार्टी के नेताओं ने ममता के बयान की निंदा की है.

Mrityu Kumbh Remark: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर है. पार्टी के नेताओं ने ममता के बयान की निंदा की है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
West Bengal Politics

सुवेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी, किरेन रिजिजू Photograph: (X/@ANI @ians_india)

Mrityu Kumbh Remark: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी ने एक स्वर में ममता के बयान का खंडन करते हुए कहा है कि वे महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: KIIT Suicide Case: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, मामले में 2 सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

‘महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के बयान के बाद धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद की धरती से कुंभ के इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब होना चाहिए. आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें. महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’

जरूर पढ़ें: Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश

रिजिजू ने की बयान की निंदा

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि उनको ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अगर आप हिंदू धर्म या महाकुंभ में विश्वास नहीं करती हैं, तो इसे रहने दें.

जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में

क्या था ममता का बयान

सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा, 'यह 'मृत्यु कुंभ' है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है. गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई है?'

जरूर पढ़ें: कौन हैं हर्षवर्द्धन सपकाल, जिन्होंने संभाला महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, समझें- क्यों मिली कमान

West Bengal BJP leader Suvendu Adhikari Politics Kiren Rijiju cm mamata benerjee mamata benarjee Mrityu Kumbh Remark
      
Advertisment