JK News: जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर रोकी गई दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही, ट्रैफिक पुलिस ने बताई ये वजह

JK News:जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल और रामसू के बीच सड़क पर अत्यधिक फिसलन है, इसलिए जम्मू-कश्मीर NHW पर दोनों तरफ से यातायात को रोका दिया गया है.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (X/@ddnewsSrinagar)

JK News: जम्मू-कश्मीर से एक अहम खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर यातायात को दोनों तरफ से रोका गया है. यह फैसला भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल और रामसू के बीच सड़क पर अत्यधिक फिसलने को देखते हुए लिया गया है. ऐसे में अगर जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से होकर आपका कहीं आने जाने का प्लान है, तो ये खबर के लिए बड़ी ही अहम है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: रेखा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए कई अहम फैसले, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी

JK ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर जरूरी सूचना दी है. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल और रामसू के बीच सड़क पर अत्यधिक फिसलन है, इसलिए जम्मू-कश्मीर NHW पर दोनों तरफ से यातायात को रोका दिया गया है.’

जरूर पढे़ं: Rajasthan News: गोल्ड मेडलिस्ट महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक मौत, 270 Kg वजन उठाने के दौरान रॉड से टूटी गर्दन

जरूर पढ़ें: Manipur के राज्यपाल एके भल्ला की लोगों से अपील, 7 दिन के भीतर जमा कराएं अवैध हथियार, साथ ही दी ये चेतावानी

ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह 

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर यात्रा करने से बचें.’

जरूर पढ़ें: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, सभी ने दिखाया विक्ट्री साइन

 

J&k News jammu-kashmir jk news in hindi JK News Today
      
Advertisment