रेखा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए कई अहम फैसले, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी

Delhi News: दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग में रेखा सरकार ने कई अहम फैसले लिए. इनमें सबसे अहम फैसला दिल्ली में आयुष्मान योजना को मंजूरी देने का रहा है.

Delhi News: दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग में रेखा सरकार ने कई अहम फैसले लिए. इनमें सबसे अहम फैसला दिल्ली में आयुष्मान योजना को मंजूरी देने का रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Delhi News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता Photograph: (X/@ANI)

Delhi News: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बन गई है. बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी दी है. सीएम पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने यमुना की आरती की. इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में पहली कैबिनेट बैठक की. मीटिंग के दौरान दिल्ली सरकार के 6 कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. इस मीटिंग में कई अहम फैसले किए गए, जिनमें सबसे बड़ा फैसला दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मंजूर दिए जाने का रहा है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Manipur के राज्यपाल एके भल्ला की लोगों से अपील, 7 दिन के भीतर जमा कराएं अवैध हथियार, साथ ही दी ये चेतावानी

आयुष्मान योजना को मंजूरी

पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली में 5 लाख रुपये के टॉप अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू करना और विधानसभा की पहली बैठक में पेश करना है.' वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू हो गई है.' इसके अलावा पहली कैबिनेट मीटिंग में महिला सम्मान राशि को लेकर भी चर्चा हुई है.

जरूर पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, 6 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

'सभी वादों को पूरा करेंगे'

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'हम लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे. दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के बीजेपी के वादे के बारे में दिल्ली की पूर्व सीएम के बयान पर दिल्ली की सीएम ने कहा, 'यह हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा. हमें काम करने दीजिए. उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, वह कर दिया है.

जरूर पढ़ें: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, सभी ने दिखाया विक्ट्री साइन

delhi
      
Advertisment