/newsnation/media/media_files/2025/02/27/2pnPVClK7gNvgdF0N7il.jpg)
बाइक पर गिरी चट्टान Photograph: (X/@ANI)
JK News:जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है. उधमपुर इलाके में बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की मौत गई है. ये हादसा तब हुआ जब दोनों बाइक सवार हो कहीं जा रहे थे, तभी उनके पर चट्टान गिर गई है. इसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, उनको बचाया नहीं जा सका.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी
मृतकों की पहचान
हादसे को लेकर एसएसपी उधमपुर आमोद अशोक नागपुरे ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे में मृतक महिला की उम्र 52 वर्ष थी. उसकी पहचान शानो देवी के रूप में सामने आई है. वहीं उसके बेटे के नाम रघु पता चला है. घटना उधमपुर में हुई है. शानो देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थीं तभी उनके ऊपर चट्टान के गिरने से ये हादसा हुआ है.
जरूर पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को बड़ा कदम, कलकत्ता हाईकोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति को दी मंजूरी, इनको मिला मौका
J&K | A 52-year-old woman Shano Devi and her son Raghu died after a boulder fell on them while they were travelling by bike. Incident took place in Udhampur. Shano Devi was declared brought dead at the hospital whereas Raghu succumbed later. Post-mortem of the bodies to be… pic.twitter.com/YYmx54jSxs
— ANI (@ANI) February 27, 2025
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बीजापुर में अरेस्ट किए 18 नक्सली, विस्फोटकों को भी किया जब्त
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उन्होंने आगे बताया, ‘शानो देवी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रघु ने बाद में दम तोड़ दिया. शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि पुलिस ने स्थिति को देखते हुए घातक दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.’
जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’