/newsnation/media/media_files/2025/08/21/bus-fall-from-bridge-1-killed-and-40-injured-vaishno-devi-2025-08-21-11-41-48.png)
File Photo
Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई तो वहीं 40 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. बस में सवार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले थे. वे सभी माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया. घटना जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की है.
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरी हुई एक बस कठुआ से कटरा जा रही थी लेकिन तभी सांबा के जतवाल क्षेत्र में अचानक बस का टायर फट गया, जिससे बस का नियंत्रण खो गया और बस पुल से 30 फीट नीचे गिर गई.
ये भी पढ़ें- J&K;: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
Vaishno Devi: 8 यात्रियों की हालत गंभीर
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए. उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां उनका प्राथमिक इलाज हो रहा है. इनमें आठ यात्रियों की हालात गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स विजयपुर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
Vaishno Devi: बच्चे और महिलाएं भी हादसे का शिकार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एक यात्री ने बताया कि वे लोग अमरोहा से हैं और वैष्णो माता जा रहे थे. बच्चे और महिलाएं भी बस में सवार थीं. हादसे में करीब-करीब सभी लोगों को चोटें आई हैं. एक श्रद्धालु की हादसे में मौत हो गई है.
एक व्यक्ति ने दावा किया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ. हम सभी सो रहे थे. रात को करीब 1.30 बजे हादसा हुआ है. इसी दौरान, गाड़ी पुल से 30 फीट नीचे गिर गई. दूसरे यात्री ने बताया कि वे लोग 18 अगस्त को अपने घर से निकले थे. वैष्णो देवी आने के रास्ते में हम लोगों ने चामुंडा माता और ज्वालाजी मंदिर के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें- Kishtwar Cloudburst Live Updates: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाढ़ में बचाव कार्यों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश