Kishtwar Cloudburst Live Updates: अब तक 52 की मौत, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Kishtwar Cloudburst Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बाद जमकर तबाही मची है. इस तबाही में अब तक कई लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें न्यूज नेशन के साथ.

Kishtwar Cloudburst Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बाद जमकर तबाही मची है. इस तबाही में अब तक कई लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें न्यूज नेशन के साथ.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Kishtwar live update
  • Aug 15, 2025 10:53 IST

    NDRF की एक और टीम पहुंची चशोती गांव

    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद मची तबाही ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जाी है. इस बीच NDRF का एक  शुक्रवार को पहुंचा है. ये दल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रभावित चशोती गांव में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के लिए पहुंचा है.



  • Aug 15, 2025 10:33 IST

    किश्तवाड़ हादसे में बड़ी मृतकों की संख्या, 100 लोग अब भी लापता

    किश्तवाड़ हादसे में बड़ी मृतकों की संख्या, 100 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे में अब तक 52 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. जबकि 167 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. यही नहीं 38 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 



  • Advertisment
  • Aug 15, 2025 09:41 IST

    Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन



  • Aug 15, 2025 07:29 IST

    लोगों ने सुनाई आपबीती, बोले- बहुत सारे लोग मारे गए

    बादल फटने से मची तबाही के बाद लोगों ने अपनी आप-बीती सुनाई है. लोगों का कहना है कि इस हादसे में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. वहीं रेस्क्यू दलों का भी मानना है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 



ndrf Jammu and Kashmir Kishtwar Cloudburst kishtwar cloudburst live updates
Advertisment