/newsnation/media/media_files/2025/08/15/kishtwar-live-update-2025-08-15-07-22-25.jpg)
- Aug 15, 2025 10:53 IST
NDRF की एक और टीम पहुंची चशोती गांव
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद मची तबाही ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जाी है. इस बीच NDRF का एक शुक्रवार को पहुंचा है. ये दल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रभावित चशोती गांव में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के लिए पहुंचा है.
- Aug 15, 2025 10:33 IST
किश्तवाड़ हादसे में बड़ी मृतकों की संख्या, 100 लोग अब भी लापता
किश्तवाड़ हादसे में बड़ी मृतकों की संख्या, 100 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे में अब तक 52 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. जबकि 167 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. यही नहीं 38 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
- Aug 15, 2025 09:41 IST
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से जबरदस्त तबाही मची है. इस प्राकृतिक आपदा के बाद रात भर बचाव दल की ओऱ से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है. - Aug 15, 2025 07:29 IST
लोगों ने सुनाई आपबीती, बोले- बहुत सारे लोग मारे गए
बादल फटने से मची तबाही के बाद लोगों ने अपनी आप-बीती सुनाई है. लोगों का कहना है कि इस हादसे में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. वहीं रेस्क्यू दलों का भी मानना है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
#WATCH | Kishtwar, J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, "When the cloud burst, we were flown away and I was stuck under a car... My mother was under a electricity pole... Administration took quick action and the vehicles of army and CRPF… https://t.co/RDRijDtiMzpic.twitter.com/eXoYNrnawv
— ANI (@ANI) August 14, 2025