Himachal News: नाबालिग बेटी की प्रेग्नेंसी की खबर सुन सौतेले पिता ने कर ली आत्महत्या; सुसाइड नोट बरामद

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़़की गर्भवती हो जाती है. इसकी खबर जब उसके सौतेले पिता को मिलती है तो वह आत्महत्या कर लेते हैं.

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़़की गर्भवती हो जाती है. इसकी खबर जब उसके सौतेले पिता को मिलती है तो वह आत्महत्या कर लेते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
mandi suicide Case

Representational Image Photograph: (social)

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग बेटी के गर्भवती होने के मामले की जांच के बीच उसके सौतेले पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला 1 अक्तूबर को दर्ज किए गए पोक्सो एक्ट (POCSO Act) से जुड़ा है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें व्यक्ति ने लिखा है कि 'लोग बातें कर रहे हैं कि बेटी के साथ गलत काम हुआ है, यह सब सुनकर बहुत दुख हो रहा है. मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए.'

Advertisment

पेट दर्द की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, नाबालिग को कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत हुई थी. जब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों की जांच में यह सामने आया कि वह गर्भवती है. इस खुलासे के बाद परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हालांकि, पूछताछ के दौरान पीड़िता किसी आरोपी का नाम बताने की स्थिति में नहीं थी.

सौतेले पिता ने खाया जहर

जांच के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किसने किया. इसी बीच सौतेले पिता ने मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने उसे तुरंत पधर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लिए डीएनए सैंपल

पुलिस ने मृतक का सैंपल डीएनए जांच के लिए लिया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गर्भवती नाबालिग के साथ दुष्कर्म में उसकी कोई भूमिका थी या नहीं. इसके साथ ही कुछ अन्य संदिग्धों के भी डीएनए सैंपल लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP News: जौनपुर के गांवों में संदिग्ध ड्रोन कैमरे से दहशत, रात में पहरा देने पर मजबूर लोग

नियमानुसार हो जांच

डीएसपी देवराज ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच नियमानुसार और पूरी गंभीरता से की जा रही है. डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है, इसलिए पुलिस किसी भी नतीजे पर जल्दबाजी में नहीं पहुंचना चाहती.

यह भी पढ़ें: UP: अयोध्या में फल-फूल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंच गई पुलिस, मौके से 11 महिलाओं समेत 14 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सड़क पर तीन युवतियों से मारपीट, आरोपी युवक गिरफ्तार

Crime news Shimla himachal news in hindi state news Himachal News state News in Hindi
Advertisment