/newsnation/media/media_files/2025/10/07/viral-video-37-2025-10-07-22-33-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
राजस्थान की राजधानी जयपुर से महिलाओं की सुरक्षा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तीन युवतियों के साथ सड़क पर बदसलूकी और मारपीट करता दिखाई दे रहा है. यह घटना चाकसू थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है.
अचानक मारने लगता है थप्पड़
वीडियो में आरोपी युवक मोटरसाइकिल पर बैठा नजर आता है, जो पहले लड़कियों से बहस करता है और फिर अचानक थप्पड़ और मुक्के मारने लगता है. जब लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश करती हैं, तो उनमें से एक ने चप्पल से आरोपी पर वार किया. इसके बाद युवक बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है. हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान आसपास से कई वाहन गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी रुककर मदद नहीं की.
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
पुलिस और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान विकास चौधरी (26 वर्ष) के रूप में हुई है. वह सड़क पर जा रही तीन युवतियों का पीछा कर रहा था और उन पर अश्लील टिप्पणियां कर रहा था. जब युवतियों ने विरोध किया, तो वह बाइक घुमाकर लौटा और उन पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना एक राहगीर ने वीडियो में कैद कर ली.
कैसे वीडियो आया सामने?
यह वीडियो 5 अक्टूबर को कांग्रेस आईटी सेल सदस्य लखराज अवाना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया गया था. उन्होंने लिखा कि राजधानी जयपुर में बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. चाकसू थाने के पास एक बदमाश ने सरेआम लड़कियों से मारपीट की. बहुत ही शर्मनाक घटना ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उसी दिन आरोपी विकास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपी का युवतियों से कोई परिचय या संबंध नहीं था, वह रैंडमली छेड़छाड़ और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें- MP News: छिंदवाड़ा से आई दर्दनाक खबर, Cough Syrup पीने से एक और बच्ची की मौत