/newsnation/media/media_files/2025/09/27/jaunpur-drone-camera-found-in-village-2025-09-27-12-17-46.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कई गांवों में रात के अंधेरे में उड़ते संदिग्ध ड्रोन कैमरे ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. शुक्रवार रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियारी गांव में लोगों ने कई बार ड्रोन उड़ता देखा. अफरातफरी में ग्रामीण ड्रोन का पीछा करते भी नजर आए. कुछ लोगों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची.
किन-किन गांवों में दिखा ड्रोन
मिली जानकारी के अनुसार अब तक आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में संदिग्ध ड्रोन कैमरे के उड़ने की जानकारी मिली है. इनमें खेतासराय थाना क्षेत्र का मह रौड़ा, कलापुर टिकरी, जफराबाद का हौज व जमैथा, गौराबादशाहपुर का तियारी और प्रेमापुर, तथा सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र का आदमपुर गांव शामिल हैं.
ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
गांव के निवासी राम अजोर ने बताया कि ड्रोन दिखने के बाद उनके क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. ग्रामीण सुमन ने कहा कि रात में चार-पांच बार ड्रोन दिखता है, जिससे महिलाएं और बच्चे डर में हैं. वहीं श्रवण कुमार का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से रातभर लोग जागते रहते हैं. तीन दिन पहले उन्होंने अपने घर की छत के ऊपर ड्रोन देखा था. ग्रामीणों का कहना है कि कभी ड्रोन की लाइट जलती है, कभी बुझ जाती है और अचानक वह गायब हो जाता है. पुलिस भी समय पर नहीं पहुंचती, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.
मामले पर एसपी का बयान
जिले के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है. पुलिस ने सभी थानों में मौजूद ड्रोन की जांच की और जिनके पास वैध कागजात नहीं मिले, उन्हें सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन चीजें सामने आईं, जिनमें कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से अफवाह फैलाई गई, जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ. 112 पुलिस को रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक गश्त में लगाया गया और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे सूचना मिलने पर तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें. एसपी ने कहा कि पुलिस पांच मिनट में मौके पर पहुंचेगी और जनता को अफवाहों से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR