Himachal Pradesh Snowfall: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. इस बीच सोमवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीजन की दूसरी हल्की बर्फबारी हुई. जिससे पर्यटक ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग और किसान भी खुश हो गए. हालांकि इलाके में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, बावजूद इसके लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में पर्यटकों को शहर के रिज और मॉल रोड पर बर्फबारी का आनंद लेते देखा गया.
हिमाचल के इन इलाकों में भी हुई बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राज्य के कई दूसरे इलाकों में भी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, सोमवार को कुफरी और नारकंडा के आसपास के पर्यटन स्थलों के अलावा खड़ापत्थर, चौरधार और चांशल सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई. बता दें कि इससे पहले स्थानीय मौसम विभाग ने भी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी.
ये भी पढ़ें: Good हो गई किसानों की Morning: सरकार ने इन 24 फसलों पर MSP लागू करने का लिया फैसला, नोटिफिकेशन जारी
बर्फबारी से सेब की खेती करने वाले भी खुश
बता दें कि बर्फबारी सेब की फसल के लिए फायदेमंद होती है. इसीलिए इसे सफेद खाद कहा जाता है. बर्फबारी होने से ऊपरी शिमला के किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है. गौरतलब है कि सेब की खेती हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में करीब 5,000 करोड़ रुपये का योगदान देती है.
ये भी पढ़ें: सीरिया की सत्ता जाने के बाद भी कम नहीं हो रही बशर अल-असद की मुश्किल, पत्नी अस्मा बनीं वजह
हिमाचल में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों की संख्या में और उछाल आने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. एक स्थानीय होटल व्यवसाईयों का कहना है कि बर्फबारी के चलते पर्यटकों के आकर्षित होने से होटल में ठहरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी तय है. यही नहीं क्रिसमस से पहले बर्फबारी और आने वाले दिनों में और बर्फबारी की भविष्यवाणी से पर्यटकों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत मिली अस्पताल से छुट्टी, संसद में धक्का-मुक्की के दौरान हुए थे घायल
हिमाचल के निचले इलाकों में शीतलहर जारी
शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने पहले कहा था कि क्रिसमस के लिए भारी बुकिंग है और नए साल के लिए 30 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में तीव्र शीतलहर जारी रही, ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी में शीतलहर की स्थिति देखी गई और सुंदरनगर गंभीर शीतलहर की चपेट में रहा.