/newsnation/media/media_files/2024/12/23/3Dsi1TNMrBwUMPLRC8Jm.jpg)
बीजेपी के दोनों सांसदों को मिली अस्पताल से छुट्टी Photograph: (Social Media)
BJP MP's Discharged From Hospital: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों सांसद संसद परिसर में बीते गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए थे. इस धक्की-मुक्की में उन्हें गहरी चोटों आईं थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से अब उन्हें डिस्चार्च कर दिया गया है.
विपक्ष और एनडीए सांसदों में हुई थी धक्का-मुक्की
बता दें कि गुरुवार (19 दिसंबर) को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश
#WATCH | Delhi | On the current health condition of injured BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput, RML MS Dr Ajay Shukla says, "Both the MPs were discharged in the morning...We will continue the follow-up on their health condition...Their BP is under control now...they have… pic.twitter.com/iv2CIGNz9F
— ANI (@ANI) December 23, 2024
ICU में कराआ गए थे भर्ती
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, "दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है." राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, 'एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है.'
ये भी पढ़ें: New Year Gift : नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों को नए साल का बड़ा तोहफा, इस तरह से मिलेगी किराये में 10% की छूट
हालांकि उन्होंने बताया कि, 'जब प्रताप सारंगी को अस्पताल लाया गया तो बहुत ज्यादा खून बह रहा था. उसके माथे पर गहरा घाव था और उन्हें टांके लगाने पड़े. वहीं मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए. लेकिन, जब सांसद को अस्पताल लाया उस वक्त वे होश में थे, उनका ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ गया था.'
ये भी पढ़ें: सीरिया की सत्ता जाने के बाद भी कम नहीं हो रही बशर अल-असद की मुश्किल, पत्नी अस्मा बनीं वजह
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप
दअसल, ये पूरी घटना तब हुई जब डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों गुटों के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान बीजेपी के दोनों सांसद घायल हो गए. बीजेपी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. हालांकि, कांग्रेस नेता ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज कर दिया.