New Year Gift : देश की सबसे पहली रैपिड़ ट्रेन(नमो भारत) मेरठ से दिल्ली रूट पर फर्राटा भर रही है. न्यू ईयर पर यात्रियों को एनसीआरटीसी बड़ा तोहफा देने जा रही है. बताया जा रहा है कि यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट दिया जाना तय हुआ है. हालांकि इसका फायदा उन यात्रियों को ज्यादा मिलेगा जो नियमित रूप से इस ट्रेन में सफर करते हैं. आपको बता दें कि एनसीआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर की. साथ ही लाभ पाने का तरीका भी शेयर किया. आइये जानते हैं कैसे मिलेगी किराए में छूट.
यह भी पढ़ें : YEIDA का महाऑफर! सिर्फ इतने रूपए में खरीदें सपनों का घर, हजारों फ्लैट्स बिकने के लिए तैयार
ऐसे मिलेगा लाभ
आपको बता दें किराए में छूट के लिए यात्रियों को एक एप डाउनलोड करना होगा. एनसीआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने बताया कि "आरआरटीएस कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए यूजर को 500 लॉयल्टी पॉइंट दिए जा रहे हैं. जिनकी वैल्यू 50 रुपये के बराबर है. इसके अलावा यात्री आरआरटीएस कनेक्ट ऐप को अन्य यूजर को रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट इकट्ठे कर सकते हैं. इससे रेफर करने वाले और जिसे रेफर किया गया है, दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट मिलेंगे,,
क्या है लॅायलटी प्रोग्राम
दरअसल, यह लॉयल्टी पॉइंट्स कार्यक्रम है. जिसका फायदा दैनिक यात्री आसानी से उठा सकते हैं. यात्री कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले एक अंक प्राप्त होगा. प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 10 पैसे है. इस पॉइंट को यात्रियों के ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप में जमा किया जाएगा. इन पॉइंट्स का इस्तेमाल भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा..