YEIDA Flats Scheme: हर किसी का सपना होता है कि उसका घर नॅान पॅाल्यूशन वाले स्थान पर हो. साथ ही ऐसी लोकेशन भी हो जहां से राजधानी दिल्ली व यातायात के सभी साधन मौजूद हों. यदि आप भी ऐसी जगह घर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि यमुना विकास प्राधिकरण ने 1239 घरों की बुकिंग शुरू की हुई है. पिछले सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग खुली हुई है. मार्च 2025 तक खरीदार अपने सपनों का घर बुक कर सकते हैं. यही नहीं घरों की कीमत भी आम आदमी की पहुंच में रखी गई है. जानकारी के मुताबिक प्लैट्स की शुरूआती कीमत 23 लाख रुपए रखी गई है..
6 माह तक लागू रहेगी योजना
आपको बता दें कि सेक्टर 22डी में प्राधिकरण ने 29.76 वर्गमीटर वन बीएचके, 54.75 वर्गमीटर के वन बीएचके चार मंजिला व 99.86 वर्गमीटर के टू बीएचके के 16 मंजिला फ्लैट निर्मित किए हैं. हालांकि ज्यादातर फ्लैट्स आवंटिक कर दिये गए हैं. लेकिन अभी भी 1239 फ्लैट बचे हैं. जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं. फ्लैट्स की शुरूआती की कीमत 23.37 लाख निर्धारित की है. साथ ही पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत इन घरों को लोगों को देना निर्धारित किया है. आपको बता दें कि YEIDA ने इनकी कीमत 23.37 लाख रुपये से लेकर 45.90 लाख रुपये रखी है। (2BHK Flat Rate) आवेदक अपनी पसंद के फ्लैट का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकेंगे...
आज से शुरू हुआ आवेदन
आपको बता दें कि 1BHK Flat और 2BHK Flat की बिक्री के लिए प्राधिकरण 19 सितंबर से बुकिंग शुरू कर दी गई थी. यह योजना 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगी. सभी फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. साथ ही आवेन के साथ सिर्फ 10 प्रतिशत धनराशि का भुगतान करना होगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि "योजना में आवेदकों को अपनी पसंद का फ्लैट चुनकर उसकी बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी. पहली, दूसरी व तीसरी मंजिला के लिए फ्लैट का मूल्य अधिक होगा,,
शेष धनराशि का किस्तों में करना होगा भुगतान
आपको बता दें कि 20 प्रतिशत धनराशि का आवंटन किस्तों में करना होगा. योजना में केवल ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प है. जो भी इच्छुक आवेदक होंगे यमुना विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. याद रहे आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. जितनी ज्यादा आप देर करेंगे. फ्लैट्स मिलने के चांस उतने ही कम हो जाएंगे.