/newsnation/media/media_files/2024/12/25/5dJNbD9VOlLMZlFirK5F.jpg)
हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बर्फबारी Photograph: (Social Media)
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. ये स्नोफॉल (Snowfall) अब प्रदेश के लिए आफत बनती जा रही है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते चार लोगों की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इतना ही हिमाचल प्रदेश की तकरीबन 223 सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात की रफ्तार थमी गई है. लोग सड़कों पर जहां के तहां फंसे हुए हैं. इनमें अधिकतर पर्यटकों की संख्या बताई जा रही है. इन चुनौतियों के बावजूद हिमाचल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.
जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: रनवे से टकराते ही आग का गोला बन गया विमान, कई फीट ऊंची उठीं लपटें, खौफनाक VIDEOS
प्रशासन कर रहा पुख्ता इंतजाम
बर्फबारी से निपटने के लिए हिमाचल में प्रशासन कमर कसे हुए. उनकी ओर से बर्फबारी से निपटने के पूख्ता इंतजाम किए गए हैं. शिमला जिले के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने बताया, ‘राजधानी को जोड़ने वाली सड़कें खुली हैं. शिमला के ऊपरी इलाकों में जाने वाली सड़कें कल खोल दी गई थीं, लेकिन लोगों को सुबह और देर शाम के समय इन सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कें फिसलन भरी हैं.’
#WATCH | Shimla | On safety preparations as cold wave intensifies in Himachal Pradesh, Deputy Commissioner of Shimla District Administration, Anupam Kashyap says, "The roads connecting to the capital are open. The roads going to upper areas of Shimla were opened yesterday, but… pic.twitter.com/Dcjdoj2WSI
— ANI (@ANI) December 25, 2024
जरूर पढ़ें: BRICS पर भारत रूस ने कर दिया बड़ा खेला, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मचा दी हलचल, माथा पकड़ कर रो रहा PAK!
साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मदद करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अनधिकृत पार्किंग से बचें, क्योंकि इससे यातायात बाधित हो सकता है, जिसका असर पूरे शहर पर पड़ता है. कृपया यातायात पर पुलिस की सलाह का पालन करें.’
जरूर पढ़ें: Bihar News: BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एग्जाम रद्द की कर रहे थे मांग
कहां-कहां बंद हैं सड़कें?
शिमला में 145 सड़कें बंद हैं. कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद हैं. इस तरह से कुछ अन्य इलाकों से भी बर्फबारी की वजह से सड़कों के बंद होने की सूचना मिली है. हालांकि, बर्फबारी से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने सड़कों को साफ करने के लिए दो स्नो ब्लोअर समेत 268 मशीनें लगाई हैं. इन मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ को हटाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. साथ ही हिमाचल के कई इलाकों से ट्रांसफॉर्मर फेल होने की खबरें आ रही हैं, जिसके चलते कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं.
जरूर पढ़ें: Big News: संसद भवन के पास शख्स ने लगाई खुद को आग, बुरी तरह से झुलसा, हालत गंभीर