/newsnation/media/media_files/2025/12/28/aap-anurag-dhanda-2025-12-28-22-50-06.jpg)
AAP Anurag Dhanda Photograph: (NN)
Haryana News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी हजारों बच्चे आज भी सरकारी स्कूलों में टाट-पट्टी या सीधे फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. यह केवल प्रशासनिक असफलता नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ अन्याय है.
स्कूली व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
अनुराग ढांडा ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों से 'डुअल डेस्क' की जरूरत का सत्यापन कराया था और 5 मार्च 2025 तक रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन आज तक इस योजना में कोई बदलाव नहीं आया. स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और कई स्कूलों में बच्चों को ठंडी हवा के बीच बिना खिड़की वाले कमरों में पढ़ाई करनी पड़ रही है.
कितने खराब हैं हालात
मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि हालात इस कदर खराब हैं कि कई स्कूलों में 600 बच्चों के लिए केवल 3-4 कमरे हैं, जबकि कुछ स्कूलों में बच्चों को खुले में कक्षाएं करनी पड़ रही हैं. इसके अलावा, राज्य में शिक्षकों की भारी कमी भी है. करीब 30,000 शिक्षक पद खाली पड़े हैं और लगभग 90 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा बना ‘आउटसाइडर्स का स्वर्ग’, स्थानीय युवाओं के सपने कुचले जा रहे हैं- अनुराग ढांडा
AAP ने की ये मांग
आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि तुरंत डुअल डेस्क उपलब्ध कराए जाएं, स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए, खाली पड़े शिक्षक और हेडमास्टर के पद भरे जाएं, और स्कूलों की मरम्मत कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को प्रदेशभर में उठाएगी, ताकि हर बच्चे को सुरक्षित और सम्मानजनक शिक्षा मिल सके.
यह भी पढ़ें: Haryana: नारनौल में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर, कार बनी आग का गोला; जिंदा जले 3 दोस्त
यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर, एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, 2 लोगों की मौत, 25 घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us