Haryana: नारनौल में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर, कार बनी आग का गोला; जिंदा जले 3 दोस्त

Haryana Road Accident: नारनौल में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एनएच-152डी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से कार में आग लग गई. तीन दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

Haryana Road Accident: नारनौल में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एनएच-152डी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से कार में आग लग गई. तीन दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Narnaul Accident

Narnaul Accident

Road Accident: हरियाणा के नारनौल में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे नंबर 152डी पर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पहले हुआ, जहां तेज रफ्तार कैंटर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और कार सवार तीनों लोग बाहर नहीं निकल सके.

Advertisment

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान गांव नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त उर्फ दारा सिंह और प्रवीण उर्फ पौमी के रूप में हुई है. तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे और बुधवार रात किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे. देर रात करीब ढाई बजे वे किया क्रेंस कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

कितना भीषण था हादसा

टक्कर के बाद कार में आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि कार सवार तीनों लोगों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका. कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग का गोला बन गई. वहीं कैंटर में भी आग लग गई, लेकिन उसका चालक समय रहते गाड़ी से कूद गया और मौके से फरार हो गया.

मौके पर पहुंचा दमकल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद कार को काटकर तीनों शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया.

एक एडवोकेट तो दूसरा था कपड़ा व्यापारी

बताया गया है कि राजकुमार यदुवंशी पेशे से एडवोकेट थे और पहले जिला पार्षद भी रह चुके थे. रविदत्त उर्फ दारा सिंह कपड़ा व्यापारी थे और नारनौल में सुभाष पार्क के सामने उनका बड़ा शोरूम है. वहीं प्रवीण उर्फ पौमी टैक्सी चालक था और अविवाहित था.

फरार चालक की तलाश जारी

पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है. फरार चालक की तलाश जारी है. इस हादसे से नारनौल शहर और गांव नीरपुर में गहरा शोक है.

यह भी पढ़ें: Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस में लगी आग, 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

Haryana Road Accident Narnaul news
Advertisment