Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस में लगी आग, 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक से टकराने के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक से टकराने के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Karnataka-bus-accident

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हिरियूर के पास बुधवार (24 दिसंबर) देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. बेंगलुरु से गोकरण जा रही सी बर्ड ट्रैवल्स की प्राइवेट एसी स्लीपर बस राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई. टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई, जिससे 17 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कंटेनर लॉरी के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, यह हादसा गोरलाथु क्रॉस के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क के बीचों-बीच आग का गोला बन गई. हादसे के समय बस में कई यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. बताया गया है कि बस में कुल 32 सीटें थीं, जिनमें से 29 यात्री सवार थे. हादसे के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 17 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई. मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने चलाए राहत-बचाव कार्य, सीएम ने जताया शोक

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि टक्कर के बाद बस का डीजल टैंक लीक हो गया, जिससे आग तेजी से फैल गई.

इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे-48 पर करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक जताया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता देने की घोषणा की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- UP News: शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

national news Karnataka News Karnataka bus accident
Advertisment