UP News: शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

UP News: शाहजहांपुर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा हुआ. बता दें कि तेज रफ्तार ट्रेन से बाइक टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

UP News: शाहजहांपुर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा हुआ. बता दें कि तेज रफ्तार ट्रेन से बाइक टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP-Road-Rail-Accident

UP News:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार (24 दिसंबर) को एक बेहद दर्दनाक सड़क-रेल हादसा हो गया. रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया रेलवे क्रॉसिंग पर एक बाइक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे बाइक पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही बाइक पर सवार लोग मानव रहित रेलवे फाटक पार कर रहे थे. तभी लखनऊ की ओर से आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने या बचने का मौका तक नहीं मिला.

हादसे में मरने वालों में बाइक चला रहे हरिओम, उनके रिश्तेदार सेठपाल, सेठपाल की पत्नी पूजा और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हरिओम अपने रिश्तेदार सेठपाल, उनकी पत्नी और बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान अटसलिया क्रॉसिंग पर यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे सभी शव

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला. लोगों का कहना है कि मानव रहित रेलवे फाटक होने के कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- UP News: संभल में पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर नाले और नदी में फेंके, जानिए पूरा मामला

UP News UP Accident news
Advertisment