/newsnation/media/media_files/2025/12/23/up-sambhal-murder-case-2025-12-23-13-41-50.jpg)
UP News:उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है. यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही कारोबारी पति की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को ग्राइंडर से कई टुकड़ों में काटकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई. यह वारदात मेरठ के सौरभ हत्याकांड से भी ज्यादा जघन्य बताई जा रही है.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
मृतक की पहचान थाना रजपुरा क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी 40 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जो जूते का कारोबार करता था. राहुल की शादी करीब 15 साल पहले चंदौसी की रहने वाली रूबी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर की रात राहुल ने अपनी पत्नी रूबी को उसके बॉयफ्रेंड गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और अवैध संबंध उजागर होने के डर से दोनों ने राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली.
कैसे की हत्या?
मिली जानकारी के मुताबिक, रूबी और गौरव ने पहले लोहे की रॉड और जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से राहुल के सिर पर कई वार किए. जब उसकी मौत हो गई, तो दोनों ने ग्राइंडर मंगवाकर शव के हाथ-पैर और धड़ अलग-अलग कर दिए. शव के धड़ और कटे हुए हाथ को घर से करीब 800 मीटर दूर एक नाले में फेंक दिया गया, जबकि सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया गया. कपड़ों को भी जला दिया गया, ताकि कोई सबूत न बचे.
कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए रूबी ने 24 नवंबर को पति की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. करीब 27 दिन बाद पुलिस को नाले के पास एक पॉलिथीन में सड़ा-गला आधा शव मिला. पांच दिन बाद पोस्टमार्टम के दौरान कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू दिखा, जिससे शव की पहचान हो सकी.
जांच के दौरान पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. घर की तलाशी में लोहे की रॉड, तख्त और हीटर पर खून के धब्बे मिले. फोरेंसिक जांच और सख्त पूछताछ में रूबी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बता दें कि पुलिस ने रूबी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें-कानपुर में आवारा कुत्तों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 5 डॉग को ‘आजीवन कारावास’ की सजा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us