/newsnation/media/media_files/2025/12/26/anurag-dhanda-2025-12-26-23-40-15.jpg)
Anurag Dhanda Photograph: (NN)
Haryana News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा में युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा मेहनत और पढ़ाई के बाद भी सरकारी नौकरियों से वंचित रह जाते हैं. युवाओं को उम्मीद होती है कि मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन मौजूदा हालात निराश करने वाले हैं.
युवाओं के हक के साथ अन्याय- अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के लड़के-लड़कियां सालों तक तैयारी करते हैं, प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं, लेकिन नीतियों की वजह से उन्हें अवसर नहीं मिल पाता. उन्होंने इसे युवाओं के हक के साथ अन्याय बताया और कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का दिया उदाहरण
मीडिया प्रभारी ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 का उदाहरण देते हुए कहा कि भर्ती के आंकड़े कई सवाल खड़े करते हैं. जनरल कैटेगरी की बड़ी संख्या में पद ऐसे उम्मीदवारों को मिले हैं, जो हरियाणा से नहीं हैं. इससे स्थानीय युवाओं में नाराजगी है और वे खुद को पीछे छूटा हुआ महसूस कर रहे हैं.
बाहरी उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा
अनुराग ढांडा ने यह भी कहा कि डोमिसाइल से जुड़ी शर्तों में बदलाव के बाद बाहरी उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा मिला है. उनका कहना है कि इससे हरियाणा के युवाओं की हिस्सेदारी कम हुई है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
पेपर लीक मामलों का किया जिक्र
उन्होंने पेपर लीक के मामलों का भी जिक्र किया और कहा कि हाल के वर्षों में कई परीक्षाओं को लेकर सवाल उठे हैं. युवाओं का आरोप है कि पैसे लेकर भविष्य तय किया जा रहा है, जो बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि इन मामलों में सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है.
दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि AE भर्ती समेत सभी विवादित भर्तियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, युवाओं को उनका हक मिले और पेपर लीक जैसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. पार्टी ने साफ किया कि वह हरियाणा के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहेगी.
यह भी पढ़ें: AAP का दावा, गुजरात में आदिवासी कल्याण के 50 करोड़ रुपये VIP स्वागत में फूंके
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us