/newsnation/media/media_files/2025/12/22/gujarat-aap-2025-12-22-18-14-29.jpg)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गुजरात में आदिवासी हितों की अनदेखी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने दावा किया है आदिवासी कल्याण के करोड़ों रुपए सिर्फ वीआईपी स्वागत में खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि जब आदिवासी बच्चों, छात्रों और बीमार लोगों की बात आती है तो अधिकारी कहते हैं कि ग्रांट नहीं है. लेकिन अन्य कामों में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जा रहे हैं.
आदिवासियों के नाम पर सजाया जाता है मंच
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ढांडा ने कहा कि आदिवासी समाज के नाम पर बड़े-बड़े मंच सजाए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि बच्चों की छात्रवृत्तियां बंद हैं, सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के लिए सहायता नहीं मिल रही और आंगनवाड़ी के बिल अटके पड़े हैं. आप नेता ने सवाल भी उठाया कि अगर सरकार के पास वीआईपी इंतज़ामों के लिए असीमित पैसा है, तो आदिवासी बच्चों की पढ़ाई और सेहत के लिए पैसा क्यों नहीं?
क्या बोले सौरभ भारद्वाज
वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इसे “दिखावटी विकास” बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में कुपोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता मंच, डोम और वीआईपी मेहमानों की सुविधाएं बन गई हैं. इसके बाद नेताओं ने बताया कि गुजरात के डेडियापाड़ा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतार वसावा द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में जो आधिकारिक जानकारी सामने आई है, वह बेहद चौंकाने वाली है.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि सिर्फ़ पंडाल पर 7 करोड़ रुपए खर्च हुए. जबकि डोम पर 3 करोड़ रुपए झोंके गए. मंच निर्माण पर 5 करोड़, वीआईपी चाय-समोसे पर 2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए. लोगों को लाने-ले जाने के लिए बसों पर 7 करोड़ रुपए खर्च हुए.
यह भी पढ़ें - AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप, BJP ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us