/newsnation/media/media_files/2025/12/14/haryana-road-accident-2025-12-14-12-50-05.jpg)
हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर Photograph: (Social Media)
Haryana Road Accident: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ठंड के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है. इस बीच रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते दृश्यता में आई गिरावट से हादसे भी होना शुरू हो गए हैं. हरियाणा में भी रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां रोहतक जिले के खारकारा गांव के पास ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे यानी राजमार्ग-152 डी पर कई वाहनों की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल हो गए.
हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर
दरअसल, रविवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते दृश्यता लगभग शून्य हो गई. इस दृश्यता के चलते हरियाणा के रोहतक जिले में राजमार्ग-152डी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक के बाद एक कई बस और कारों समेत कई वाहन आपस में टकरा गए. इस घटना में कम से कम दो लोगों की जान गई है. जबकि 25 लोग घायल हुए हैं.
On Sunday morning, thick fog covered most districts of the state, reducing visibility to as low as 10 metres—and below 5 metres in some areas. Poor visibility led to road accidents in three districts, where over 50 vehicles collided.#Haryana#DenseFog#RoadAccidentspic.twitter.com/T7ffwDEHFL
— Sushil Manav (@sushilmanav) December 14, 2025
कब और कहां हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे अंबाला को नारनौल से जोड़ने वाले राजमार्ग 152डी पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. घना कोहरा होने की वजह से दूसरे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नहीं देख पाए और एक के बाद एक करीब 10-12 वाहन आपस में भिड़ गए. जिससे राजमार्ग पर वाहनों का भारी जमावड़ा हो गया. हादसे के खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहनों से निकालकर पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया है.
झज्जर में भी टकराए बस और ट्रक
वहीं दूसरी तरफ झज्जर के रेवाड़ी रोड पर भी ऐसा ही हादसा हुआ. जहां घने कोहरे के चलते एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. यह दुर्घटना कुलाना और गुरुवाड़ा गांवों के बीच हुई, जब बस चालक घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस बस में करीब 50 लोग सवार थे जो राजस्थान के खाटू श्याम से हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इस बीच, बस चालक को इलाज के लिए पीजीआई झज्जर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, कांग्रेस नेता के बेटे समेत चार लोगों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us