Haryana Road Accident: हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर, एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, 2 लोगों की मौत, 25 घायल

Haryana Road Accident: दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान राजधानी की हवा भी बेहद जहरीली हो गई. वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी रविवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकरा गए.

Haryana Road Accident: दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान राजधानी की हवा भी बेहद जहरीली हो गई. वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी रविवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकरा गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Haryana Road Accident

हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर Photograph: (Social Media)

Haryana Road Accident: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ठंड के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है. इस बीच रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते दृश्यता में आई गिरावट से हादसे भी होना शुरू हो गए हैं. हरियाणा में भी रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां रोहतक जिले के खारकारा गांव के पास ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे यानी राजमार्ग-152 डी पर कई वाहनों की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल हो गए.

Advertisment

हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर

दरअसल, रविवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते दृश्यता लगभग शून्य हो गई. इस दृश्यता के चलते हरियाणा के रोहतक जिले में राजमार्ग-152डी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक के बाद एक कई बस और कारों समेत कई वाहन आपस में टकरा गए. इस घटना में कम से कम दो लोगों की जान गई है. जबकि 25 लोग घायल हुए हैं.

कब और कहां हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे अंबाला को नारनौल से जोड़ने वाले राजमार्ग 152डी पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. घना कोहरा होने की वजह से दूसरे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नहीं देख पाए और एक के बाद एक करीब 10-12 वाहन आपस में भिड़ गए. जिससे राजमार्ग पर वाहनों का भारी जमावड़ा हो गया. हादसे के खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहनों से निकालकर पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया है.

झज्जर में भी टकराए बस और ट्रक

वहीं दूसरी तरफ झज्जर के रेवाड़ी रोड पर भी ऐसा ही हादसा हुआ. जहां घने कोहरे के चलते एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. यह दुर्घटना कुलाना और गुरुवाड़ा गांवों के बीच हुई, जब बस चालक घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस बस में करीब 50 लोग सवार थे जो राजस्थान के खाटू श्याम से हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इस बीच, बस चालक को इलाज के लिए पीजीआई झज्जर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, कांग्रेस नेता के बेटे समेत चार लोगों की मौत

Haryana Road Accident
Advertisment