/newsnation/media/media_files/SUPqhve1Cry5bKh6TT1y.jpg)
हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा (Social Media)
Haryana Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक युवक कांग्रेस नेता का बेटा था. हादसा सोनीपत के गोहाना इलाके में हुआ. जहां शनिवार देर रात रोहतक जिला के रहने वाले चार युवक किया कार में सवार होकर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस पर से रोहतक स्थित अपने गांव जा रहे थे. तभी रूखी गांव के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के पास सड़क बना रहे रोलर से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों ने दम तोड़ दिया.
इन युवकों की गई हादसे में जान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किया कार में अंकित, लोकेश, दीपाकर, सोमबीर सवार थे, चारों रोहतक जिला के घिलोड़ गांव के रहने वाले थे, चारों युवक किसी काम से जींद आए थे, उसके बाद वे अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार जम्मू कटरा एक्सप्रेस पर रूखी गांव के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के नजदीक सड़क बना रहे रोलर से टकरा गई. कार के रोलर से टकराते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाकी तीन युवकों ने अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कांग्रेस नेता के बेटे की भी गई जान
बताया जा रहा है कि कार में सवार सोमबीर नाम का युवक रोहतक जिला के ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा था. गांव के सरपंच के मुताबिक, गांव के युवक कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे. तभी इनकी कार जम्मू -कटरा एक्सप्रेस वे पर एक रोड रोलर से टकराई. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन की अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पूर्व सरपंच का बेटा भी है. पुलिस जांच अधिकारी देवेंद्र के मुताबिक, हमें एक किया कार में सवार चार युवकों की दुर्घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक युवक की मौत हो चुकी थी. जबकि तीन युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो है. सभी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'दोहरे मानदंड अपना रहा अमेरिका', ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने किया पलटवार