'दोहरे मानदंड अपना रहा अमेरिका', ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने किया पलटवार

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर से तेज हो गया है. क्योंकि अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बाद अब चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर से तेज हो गया है. क्योंकि अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बाद अब चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump and Xijinping

ट्रंप के टैरिफ के बाद आई चीन की प्रतिक्रिया Photograph: (@WhiteHouse and Social Media)

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया. इसके बाद चीन की इस पर प्रतिक्रिया आई है. चीन ने अमेरिका पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता रविवार को ऑनलाइन प्रकाशित एक बयान में कहा कि, "संबंधित अमेरिकी बयान 'दोहरे मानदंडों' का एक विशिष्ट उदाहरण है." चीन की ये टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुक्रवार को की गई नए टैरिफ की घोषणा के बाद आई है. ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाए हुए कहा कि, वह दुर्लभ-पृथ्वी खनिजों पर चीन के नए "असाधारण रूप से आक्रामक" निर्यात प्रतिबंधों के चलते चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे, जो 1 नवंबर से प्रभावी होंगे.

Advertisment

चीन ने किया अपने निर्यात नियंत्रण उपायों का बचाव

अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों का जवाब देते हुए, बीजिंग ने दुर्लभ-पृथ्वी खनिजों पर अपने निर्यात नियंत्रण उपायों को "वैध" बताते हुए बचाव किया. साथ ही कहा कि सरकार वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता को बेहतर बनाने के लिए "सभी देशों के साथ निर्यात नियंत्रण पर बातचीत और आदान-प्रदान को मजबूत करने" के लिए तैयार है. चीन पर सौ प्रतिशत टैरिफ का एलान करते हुए ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि वह इस महीने के अंत में होने वाली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं.

'हर मोड़ पर टैरिफ की धमकी...'

इसके साथ ही चीन ने अमेरिका पर सितंबर से बीजिंग पर आर्थिक दबाव बढ़ाने का आरोप लगाया. चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "इन कार्रवाइयों ने चीन के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और दोनों पक्षों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक वार्ता के माहौल को गंभीर रूप से कमज़ोर किया है." वाणिज्य मंत्रालय ने आगे कहा, "हर मोड़ पर उच्च टैरिफ़ की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है."

बीजिंग ने वाशिंगटन से 'गलत व्यवहार' सुधारने को कहा

इसके साथ ही चीन ने ट्रंप प्रशासन से अपने व्यापार दृष्टिकोण में बदलाव लाने का आह्वान किया. इसके साथ ही चीन ने अमेरिका की "उच्च शुल्क लगाने की जानबूझकर की गई धमकियों" की निंदा की. साथ ही अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि, ऐसे कदम "चीन के साथ तालमेल बिठाने का सही तरीका नहीं हैं." चीनी प्रवक्ता ने कहा, "व्यापार युद्ध पर चीन का रुख एक जैसा है, हम इसे नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं. चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह अपनी गलत प्रथाओं को तुरंत सुधारे."

ये भी पढ़ें: Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने चलाईं दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए हैरानी की बात नहीं थी', वनडे टीम से बाहर किए जाने पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और शुभमन को लेकर दिया बयान

world news in hindi Xi Jinping Donald Trump US Tariff Policy US Tariff US tariffs US China Trade War
Advertisment