/newsnation/media/media_files/2025/10/12/ravindra-jadeja-2025-10-12-09-32-20.jpg)
'मेरे लिए हैरानी की बात नहीं थी', वनडे टीम से बाहर किए जाने पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और शुभमन को लेकर दिया बयान Photograph: (X)
Ravindra Jadeja: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारत के स्क्वॉड का ऐलान किया. ऐसा मान के चला जा रहा था कि जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें से अधिकतर 2027 विश्व कप खेलते हुए दिखेंगे. इस टीम से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम गायब था.
जिसके बाद ऐसी चर्चाएं होने लगीं कि वह साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट की स्कीम में नहीं हैं. बीते दिन जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस में पहली बार टीम से बाहर किए जाने पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने कोच गौतम गंभीर व कप्तान शुभमन गिल पर भी बयान दिया.
रविंद्र जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा
रविंद्र जडेजा फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे मैच में गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पहली पारी में विंडीज टीम के 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वह पत्रकारों से रूबरू हुए.
इस प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से बाहर किए जाने को लेकर बात करते हुए जड्डू ने कहा कि उनके लिए ये हैरानी की बात नहीं थी. कोच और कप्तान ने उन्हें अपनी सोच पहले ही साफ कर दी थी. साथ ही अनुभवी खिलाड़ी का कहना है कि वह 2027 विश्व कप खेलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में ऐसा क्या हुआ, खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा?
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान रविंद्र जडेजा प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से बाहर किए जाने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
"मैं वनडे खेलना चाहता हूं लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है. आखिरकार, टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच एक खास तरह से सोचते हैं. उन्होंने मुझसे बात की. हालांकि ये मेरे लिए हैरानी की बात नहीं थी (टीम से बाहर होने पर). ऐसा नहीं था कि मुझे टीम की घोषणा के बाद ही पता चला. यह अच्छी बात है कि कप्तान, चयनकर्ताओं और कोच ने मुझे अपनी सोच साझा की".
"मैं निश्चित रूप से 2027 विश्व कप खेलना चाहता हूं. यह हमेशा चयन का मामला होता है. अच्छी बात यह है कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने मुझसे बात की और मुझे समझाया और मैं कारण समझ गया. हर किसी का सपना वनडे विश्व कप जीतना होता है".
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा