/newsnation/media/media_files/2025/10/12/rahmat-shah-2025-10-12-08-16-35.jpg)
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में ऐसा क्या हुआ, खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा? Photograph: (X)
AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तहत बीते 11 अक्टूबर को दूसरा मैच खेलने उतरी. अबू धाबी में आयोजित मुकाबले में अफगानिस्तान विजयी रही. हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 81 रनों से धूल चटा दी.
हालांकि उनकी टीम के अनुभवी खिलाड़ी रहमत शाह दूसरे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
रहमत शाह हुए बुरी तरह घायल
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओडीआई के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह चोटिल हो गए. ये वाकया अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान हुआ. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर 32 वर्षीय खिलाड़ी ने शॉट खेलकर एक रन लेने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान उन्हें पिंडली में खिंचाव महसूस हुआ.
जिसके बाद वह मैदान पर लेट गए. टीम के फिजियो और डॉक्टर ने फौरन मैदान पर आकर उनका उपचार किया.मगर रहमत को चलने में अभी भी काफी परेशानी हो रही थी. उनके पांव में तकलीफ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: नामीबिया ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराया, आखिरी गेंद पर मारी बाजी
चोट के बावजूद दोबारा खेलने उतरे
रहमत शाह ने गजब का जज्बा दिखाया. टीम के आगे उन्होंने अपनी चोट से भी समझौता कर लिया. 45वें ओवर में अफगानिस्तान के 9 विकेट गिरने पर ये जांबाज खिलाड़ी दोबारा क्रीज पर उतरे. हालांकि वह अभी भी लंगड़ा रहे थे. उन्होंने रिशाद होसैन की बॉल सामने की तरफ झुकते हुए सुरक्षात्मक अंदाज में खेला. मगर शॉट खेलते हुए अफगान बल्लेबाज दर्द से कराह उठे. रहमत फिर से अपना पांव पकड़कर जमीन पर लेट गए.
जिसके बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ व अतिरिक्त प्लेयर्स ने उन्हें कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इतने में ग्राउंड स्टाफ उनके लिए व्हीलचेयर लेकर आए. जिसपर बिठाकर रहमत शाह को ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. बता दें कि उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों का सामना करके 9 रन बनाए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Pure dedication from @RahmatShah_08, who put his body on the line for his country, walking out to bat when he could barely walk. 👏👏#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/BYdM8akhzz
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का दबदबा, श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता